कुमार विश्वास (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: सपा सासंद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। एक तरफ सपा इस बयान के बाद से बैकफुट पर है तो बीजेपी पूरी तरह से हमलावर है। वहीं, अब इसे लेकर कुमार विश्वास ने भी अपनी लेखनी को तलवार बनाकर सपा सांसद पर वार किया है।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा पर कुछ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद इस पर बवाल मच गया है। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को देशद्रोही बताया था। उन्होंने कहा था कि बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर ही भारत आया था। वहीं, अब कवि कुमार विश्वास ने इस पूरे विवाद पर शब्दों के बाण चलाए हैं।
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं।
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं।।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है,
उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है।
इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब,
उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है।।
उनसे कह दो यह देश ऋणी है ऐसे पुण्य-प्रवाहों का,
यह देश ऋणी है वीर शिवा के परम प्रतापी छावों का।
उनसे कह दो वे राजनीति का गुणा भाग घर में रक्खें,
यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के अस्सी घावों का।।
“महाराणा सांगा”
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश… pic.twitter.com/AXBYgME6Ft— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 24, 2025
राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए सपा सांसद रामजी लाल सुमन बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। हिन्दुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है। वह मोहम्मद साहब को आदर्श मानता है, सूफी संतों के परंपरा को अपना आदर्श मानता है।
देश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने आगे कहा कि सभापति महोदय मैं ये जानता चाहता हूं कि बाबर को लाया कौन? बाबर को इम्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आया था। मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। बाबर की आलोचना तो करते हैं लेकिन राणा सांगा की क्यों नहीं करते हैं।
रामजी लाल वर्मा के इस बयान के बाद भाजपा के कई नेताओं ने इसकी आलोचना की है। भाजपा नेता संजीव बालियान ने कहा कि रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में महान योद्धा राणा सांगा को देशद्रोही कहना राजपूत और हिंदू समाज का अपमान है। सपा को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं। औरंगजेब देश का दुश्मन था। हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं।