कर्नाटक बस हादसा (Image- Social Media)
Karnataka Bus Fire News: हर तरफ आग थी, लोग चिल्ला रहे थे और दरवाजा नहीं खुल रहा था। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए बस हादसे की घटना बताते हुए आदित्य की आंखों में आंसू आ जाते हैं। आदित्य उसी मनहूस बस के यात्री थे, जिसमें आग लगने की वजह से कम से कम 10 लोगों की जान चली गई।
आदित्य ने उस दर्दनाक हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि आग लगने के बाद कुछ लोग यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। आदित्य ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आग के तेजी से फैलने के कारण बचाव कार्य में भी दिक्कतें आईं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्लीपर बस ने उन्हें ओवरटेक किया था, और दूसरी तरफ से एक कंटेनर ट्रक आ रहा था। ट्रक अचानक डिवाइडर पार करके बस से टकरा गया। सचिन नामक इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक का टक्कर उस हिस्से में हुआ, जहां बस का डीजल टैंक था। एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दुर्घटना के कारण लगभग 8 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। उन्होंने अन्य यात्रियों को सलाह दी कि इस रास्ते से बचकर जाएं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्राथमिक जांच के हवाले से कहा कि यह हो सकता है कि ट्रक डीजल टैंक से टकराया हो, जिससे तेल रिसने लगा और फिर बस में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर समेत कम से कम 10 लोग इस हादसे में मारे गए हैं, जबकि कुछ यात्री इस आग से बचने में सफल रहे।
गौरतलब है कि यह दुर्घटना बेंगलुरु से शिवमोगा जा रही बस के साथ हुई थी। यह हादसा नेशनल हाईवे 48 पर हुआ था, और घटना के तुरंत बाद बस में आग लग गई। हादसे के कारण बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में कुल 32 सीटों में से 29 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान, बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क हादसे में ट्रक चालक कुलदीप की भी मौत हो गई है। बेंगलुरु के रहने वाले गगन श्री, रश्मि और गोकर्ण के रहने वाले रक्षिता बस में यात्रा कर रहे थे, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- शादी का प्रपोजल ठुकराने पर किराएदार ने लड़की की मां को जिंदा जलाया, बेंगलुरू में दहलाने वाली वारदात
घटना के बाद नेशनल हाईवे-48 पर करीब 30 किलोमीटर तक जाम लग गया था। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोगों ने बस में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद, उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।