फाइल फोटो [स्रोत: सोशल मीडिया]
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU नेता खालिद अनवर का बयान सामने आया है। अपने बयान में खालिद अनवर ने कहा कि मैं BJP का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने साबित कर दिया है, कि बिहार भाईचारे की जगह है।
खालिद ने अपने बयान में आगे कहा कि गिरिराज सिंह जैसे लोगों की विचारधारा से बिहार नहीं चल सकता… अगर आपको लगता है, कि आप अपनी यात्राओं से बिहार को तोड़ सकते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि यह नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी को नहीं छोड़ेगी। अगर गिरिराज सिंह समाज को तोड़ने वाला कुछ भी करते हैं, तो हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी… BJP नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है और मुझे लगता है, कि उन पर सूक्ष्म स्तर पर नजर रखी जा रही है। BJP जल्द ही उन्हें पार्टी से अलग कर देगी।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- अखिलेश का DNA एंटी हिंदू, उनके पिता ने भी की थी ऐसी हरकत
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU नेता खालिद अनवर ने कहा, “मैं BJP का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि बिहार भाईचारे की जगह है। गिरिराज सिंह जैसे… pic.twitter.com/h5ZFOW3UfS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
बता दें, कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने फायरब्रांड हिंदुत्व और तीखें बयानों के लिए जाने जाते है। गिरिराज पुरे बिहार में ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ लेकर निकले है, जिसके तहत वें राज्य के कई जिला केन्द्रो पर जाकर कार्यक्रम कर रहे है। इस दौरान उनकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग उनकी यात्रा से जुड़ रहे है।
बिहार चुनाव के पहले गिरिराज सिंह की इस यात्रा के क्या मायने है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन NDA के घटक दल और सीएम नितीश कुमार की पार्टी के नेता खालिद अनवर ने गिरिराज सिंह की यात्रा तथा उनकी विचारधारा को लेकर कई सवाल खड़े किये है, अब इन सवालो का क्या मतलब है यह देखना दिलचस्प होगा।