चेन्नई में मिला जापानी बम
चेन्नई में गुरुवार को एक निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान एक ऐसी चीज मिली जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्लॉट में खुदाई करते समय एक 82 साल पुराना बम मिला है, जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान का बताया जा रहा है।
पूरा मामला तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई के रामकृष्ण नगर इलाके का है। यहां एक व्यक्ति अपने मकान को बनवाने के लिए खुदाई करा रहा था। इस दौरान मकान की दीवार बनाने के लिए खुदाई करते समय एक भारी वस्तु मिली, जिसे देख खुदाई करने वाले मजदूर ने मिट्टी से उसे बाहर निकाला। इसके बाद किसी तरह उस पर जमी मिट्टी को साफ किया गया। तो पता चला यह 82 साल पहले जापानी एयर फोर्स की ओर से गिराया हुआ बम है। इससे पूरे इलाके में लोगों के मन में दहशत भर गई।
जानकारी के मुताबिक खुदाई में मिला बम 82 साल पुराना है। इसे जापानी एयर फोर्स ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान चेन्नई (पहले मद्रास) पर हमला करने के लिए गिराया था, जो शायद किसी वजह से तब नहीं फटा था। लेकिन यह फिर भी काफी ज्यादा खतरनाक था। इस लिए जैसे ही बम निकलने की बात सामने आई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम को अपने कब्जे में ले लिया।
मकान की खुदाई के दौरान अचानक एक संदिग्ध धातु की वस्तु पाई गई। इसकी पहचान एक बम के रूप में हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह बम चेन्नई के मन्नाडी इलाके में मिला। मुस्तफा नामक व्यक्ति ने इस मकान को खरीदा था और बताया कि परिसर की दीवार के निर्माण के दौरान एक संदिग्ध धातु की वस्तु मिली थी। उन्होंने बताया कि दीवार बनाने के लिए जमीन खोदते समय उन्हें यह चीज मिली, जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया गया बम बताया जा रहा है। इस बम को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
एक व्यक्ति 29 बार मरकर जिंदा हुआ! MP में फूटा सर्पदंश घोटाले का बम…11 करोड़ की लग गई लंका
मुस्तफा ने बताया कि वह पहले उसे अपने घर ले गए थे। जहां उन्होंने गूगल पर सर्च करने के बाद उसकी सच्चाई का पता चला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गया और बम को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पूरे परिसर की अच्छे से तलाशी ली गई कि कहीं कोई और बम तो दफन नहीं है।