ANI Photo
उधमपुर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर जिले (Udhampur District) में मंगलवार को भूस्खलन से एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने के बाद छह मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि एक मजदूर लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उधमपुर के अतिरिक्त उपायुक्त जोगिंदर सिंह जसरोटिया ने कहा कि लापता व्यक्ति की तलाश जारी है, जिसके मलबे के अंदर दबे होने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मजदूरों का एक समूह कल्लार में सब्जी बाजार के निकट निर्माण स्थल पर काम में व्यस्त था तभी पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 45 मिनट पर वे भूस्खलन की चपेट में आ गये।
#WATCH | Jammu and Kashmir: A construction worker is trapped under the debris after a building collapsed due to a landslide in Udhampur. Earlier, 5 workers were rescued & a rescue operation is underway to find the still-trapped worker. pic.twitter.com/JzOKSwm2Gn
— ANI (@ANI) July 18, 2023
अधिकारियों ने कहा कि तुरंत बचाव अभियान शुरू कर छह मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि लापता मजदूर की तलाश जारी है। जसरोटिया ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों के साथ-साथ पुलिस भी लापता मजदूर को खोजने में जुटी है।
उन्होंने कहा, “पहले दो मजदूर लापता थे जिनमें से एक को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दूसरे मजदूर की तलाश जारी है।”