राहुल सोनिया के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर भड़के जयराम रमेश
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि ईडी की ओर से शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया जाना सरकार की बौखलाहट को साबित करती है।
कांंग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का इस बारे में कहना है कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई केंद्र सरकार का सोनिया और राहुल को लेकर चार्जशीट दाखिल करना उनकी बौखलाहट ही नहीं, मानसिक और नैतिक दिवालियापन को भी दर्शाता है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनीलॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोपपत्र के संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े अब तक के घटनाक्रम के बारे में कहा कि 10 अप्रैल, 2024 को न्यायाधिकरण ने इस ईडी के कुर्की संबधी अंतरिम आदेश की पुष्टि की थी। इसके 365 दिन के अंदर आरोप पत्र दायर किया जाना था। उनका कहना है कि 365वें दिन यानी नौ अप्रैल, 2025 को यह फर्जी चार्जशीट फाइल की गई है जिसको आज सार्वजनिक किया गया है।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आप 11 साल से सत्ता में हैं, आपके पास कोई साक्ष्य, कोई सबूत, कुछ नहीं है, वरना आप 365वें दिन का इंतजार करने को मजबूर नहीं होते। उन्होंने कहा कि मोदी जी, यह कांग्रेस पार्टी है। राहुल और सोनिया गांधी के अपनों का खून इस देश की मिट्टी में शामिल है, यह धमकी किसी और को दिखाइएगा। हम आपकी विफलताओं, आपकी पूंजीपतियों से साठगांठ, आपकी नफरत की राजनीति, इस देश को बेरोजगार और मजबूर बनाने, आपकी नाक के नीचे महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का क्या हाल है, इन सब पर आगे भी आवाज उठाते रहेंगे।