नई दिल्ली: BJP सांसद (East Delhi BJP MP) और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Former Cricketer Gautam Gambhir) को एक बार फिर धमकी वाला ईमेल आया है। यह ईमेल भी कथित इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट (ISIS) कश्मीर की ईमेल आईडी से आया है। गंभीर को तीसरी बार धमकी मिली है। इस तीसरी धमकी में गौतम गंभीर को कहा गया है कि ‘दिल्ली पुलिस और IPS श्वेता कुछ नहीं कर सकते। हमारे जासूस दिल्ली पुलिस में मौजूद हैं और तुम्हारे बारे में सारी जानकारी हमें मिल रही है।’
BJP MP Gautam Gambhir has allegedly received a third threat e-mail from ‘ISIS Kashmir’, Delhi Police also mentioned in the mail: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 28, 2021
ज्ञात हो कि, गौतम गंभीर को 23 नवंबर की रात पहला ईमेल आया था, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद गंभीर ने फ़ौरन इस बात की सुचना पुलिस को देकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। लेकिन 24 को फिर उन्हें एक ईमेल आया, जिसमें लिखा था ‘कल तुम्हें मारना चाहते थे, बच गए, कश्मीर से दूर रहो’। इस धमकी भरे मेल के गंभीर के घर के बाहर का भी एक वीडियो भेजा गया था। गंभीर का आरोप है कि ये धमकी उन्हें ISIS कश्मीर ने दी थी।
पता हो कि, 20 नवंबर को BJP सांसद गौतम गंभीर ने नवजोत सिंह सिद्धू पर के पाकिस्तान के PM इमरान खान को बड़ा भाई बताने वाले बयान पर निशाना साधा था। दरअसल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें वह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि पाकिस्तान के पीएम उनके ‘बड़े भाई’ जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं। जिसके बाद गंभीर ने कहा था कि नवजोत सिद्धू अपने बच्चों को सीमा पर भेज दें। गौतम के इस बयान के बाद 23 नवंबर को उनको सबसे पहला धमकी भरा ईमेल आया था।