इंडिगो (सो. सोशल मीडिया)
IndiGo Flight: मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक यात्री ने अचानक कह दिया कि उसके पास बम है। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत कार्रवाई में जुट गईं और विमान को अहमदाबाद में आपात लैंडिंग कराई गई। राहत की बात यह है कि अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, विमान में बैठे एक यात्री ने अचानक दावा किया कि उसके पास बम है। यह सुनते ही क्रू मेंबर्स और बाकी यात्री तुरंत सतर्क हो गए। तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी गई और विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
सुबह करीब 11:30 बजे विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद CISF और एयरपोर्ट सुरक्षा टीमों ने विमान को घेर लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम निरोधक दस्ता (BDS) ने विमान की विस्तृत तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है।
फ्लाइट में कुल 180 यात्री सवार थे। जिस यात्री ने बम होने की बात कही थी, उसे तुरंत हिरासत में लिया गया है। अहमदाबाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने यह धमकी क्यों दी, क्या वह मानसिक रूप से अस्थिर है या इसके पीछे कोई अन्य मंशा थी।
यह भी पढ़ें- DGCA ने दिए IndiGo पर जांच के आदेश, फ्लाइट्स रद्द होने के बीच क्रैश हुए शेयर
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों के बड़े पैमाने पर रद्द होने और देरी के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ा रुख अपना लिया है। नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) के अंतर्गत आने वाले DGCA ने इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर आपात बैठक बुलाई है। यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जब देशभर के हवाई अड्डों पर उड़ान रद्द होने से अफरा-तफरी जैसा माहौल है।
इसी दौरान पायलट एसोसिएशन ALPA इंडिया ने भी DGCA से आग्रह किया है कि स्लॉट आवंटन और उड़ान शेड्यूल को मंजूरी देते समय एयरलाइन के पास उपलब्ध पायलटों की संख्या और उनकी पर्याप्तता पर भी गंभीरता से विचार किया जाए, खासकर हाल ही में लागू किए गए फैटीग रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम (FRMS) को ध्यान में रखते हुए।