भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया
श्रीनगर: पाकिस्तान की नापाक हरकत अभी भी जारी है। जम्मू, पठानकोट और सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत देखी गई थी जिसे भारत ने मार गिराया है। कश्मीर में सभी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक ड्रोन को मार गिराया है। इसके साथ ही पुंछ और पठानकोट में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है जिसका भारतीय सेना ताबड़तोड़ जवाब दे रही है।
कश्मीर में हालात काफी संवेदनशील बना हुआ है। कई इलाकों में लगातार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं। इसके साथ ही पठानकोट, जम्मू और सांबा में पाक ने फिर ड्रोन अटैक की कोशिश की लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया है। वहीं पंजाब के 7 जिलों पर पाकिस्तान ने हमला किया है। करतारपुर कॉरिडोर से 20KM दूर धमाके हुए हैं। इसमें फिरोजपुर में घर पर ड्रोन गिरा है जिसमें 3 लोग झुलस गए हैं।
#WATCH | J&K | Explosions heard in Samba as India’s air defence intercepts Pakistani drones amid blackout.
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/2BxTXve0yw
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पाकिस्तान की ओर से पठानकोट में सबसे पहले ड्रोन अटैक की कोशिश की गई थी। इसके बाद जम्मू में पाक ड्रोन उड़ते नजर आए थे। इसके साथ ही नौशेरा और सांबा में भी ड्रोन अटैक की कोशिश की गई थी लेकिन तीनों ही हमले में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। भारत के एयरबेस सिस्टम ने तीनों ही ड्रोन को मार गिराया है। इसके साथ ही अमृतसर में भी पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया है। हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को देखते हुए सभी सीमावर्ती राज्यों में ब्लैक आउट कर दिया गया है। सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान के बाड़मेर इलाके में रेड अलर्ट जारी किया गया है और सभी नागरिकों से घरोें से बाहर न निकलने का आदेश दिया गया है। पंजाब के अमृतसर के साथ ही जम्मू में पठानकोट, पुंछ, राजौरी, सांबा, नौशेरा आदि क्षेत्रों में पूरी तरह से ब्लैक आउट किया गया है।
पाकिस्तान की तरफ से फिर शुरू हुई गोलीबारी, जम्मू-कश्मीर के पुंछ और उरी में सीजफायर का उल्लंघन
बीती रात शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने खुलासा किया कि 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए थे। इनमें से कई को भारतीय सेना ने मार गिराया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ड्रोन तुर्की निर्मित अस्सिगार्ड सोंगर मॉडल थे।