इंडियन एयरस्पेस (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आसमान में भी साफ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भारत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड, ओन या लीज पर लिए गए सभी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद करने की समय सीमा 23 जून तक बढ़ा दी है। यह फैसला NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) के जरिए जारी किया गया है।
यह पाबंदी सिर्फ पाकिस्तान की सिविल एयरलाइनों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें पाकिस्तानी सेना के विमानों को भी शामिल किया गया है। भारत ने यह रोक 30 अप्रैल को लगाई थी, और अब इसे जून के अंत तक बढ़ा दिया गया है।
इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर एयरस्पेस बैन की अवधि 24 जून तक बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने यह प्रतिबंध 24 अप्रैल को लगाया था, जो सीधे तौर पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से उठाए गए कड़े कदमों का जवाब था।
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के नियमों के अनुसार, कोई भी देश एयरस्पेस को अधिकतम एक महीने के लिए बंद कर सकता है। लेकिन दोनों देशों द्वारा की जा रही लगातार अवधि बढ़ोतरी यह दर्शाती है कि हालात अब सामान्य नहीं हैं।
गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी प्रतिक्रिया थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।
इस हवाई युद्ध की कीमत यात्रियों को भी चुकानी पड़ रही है। हाल ही में लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एक इंडिगो विमान को पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर उड़ान भरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया, जिसके चलते विमान को तूफानी मौसम से गुजरना पड़ा।
ट्रंप की ऐपल को दो टूक; iPhone अमेरिका में बनाओ, नहीं तो 25% टैरिफ चुकाओ
इस दौरान विमान पर ओले की मार पड़ी, जिससे उसका नोज रेडोम (मुकाबला करने वाला हिस्सा) क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि विमान सुरक्षित उतर गया, लेकिन 220 यात्रियों की जान खतरे में आ सकती थी।