प्रतीकात्मक तस्वीर- आंधी बारिश का अलर्ट (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: मई का महीना शुरू उमस वाली गर्मी के साथ बारिश और तूफान ज्यादा देखने को मिल रहा है। जहां हिल स्टेशनों पर जाने के लिए गर्मियों का इंतजार किया जाता था, वहीं अब घर पर रहने की सलाह दी जा रही है। जी हां, आईएमडी ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, ये 5 दिन बारिश और तूफान से घिरे रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली, महाराष्ट्र और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते के आखिर तक कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी की संभावना है। जिन राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्से शामिल हैं। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में इन राज्यों में जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी प्लानिंग 31 मई तक टाल दें।
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यानी वहां मौसम और खराब हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक, सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु-पुडुचेरी-कराईकल में आज कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। अगर आप ऐसी जगहों पर हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपने होटल या घर से ही बारिश का लुत्फ़ लें।
आईएमडी ने दिल्ली और असम, मेघालय और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी 31 मई तक के लिए है। खासकर 28 मई से 31 मई के बीच बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन जगहों पर आने वाले लोग आंधी या भारी बारिश की संभावना होते ही सुरक्षित जगह पर जा सकते हैं।
महाराष्ट्र में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुणे, सतारा और कोंकण-गोवा जैसे तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार घाटी वाले इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। यह स्थिति 30 मई तक बनी रह सकती है।
Mumbai News: मुंबई में बारिश ने रोकी ‘लोकल’ की रफ्तार, पूरा शहर हुआ पानी-पानी
इसी तरह केरल और कर्नाटक के कई जिलों में 25 मई से 31 मई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर 25 से 27 मई के बीच केरल और तटीय कर्नाटक में बारिश की तीव्रता सबसे ज्यादा रहेगी। वहीं राजस्थान में भीषण गर्मी जारी है। लेकिन 25-26 मई को धूल भरी आंधी और आंधी के साथ बारिश हो सकती है, जिससे वहां मौजूद लोगों को कोहरा और सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है।