बरामद नोट(फोटो-सोशल मीडिया)
भुवनेश्वरः ओडिशा से पिछले एक सप्ताह में रिश्वतखोरी का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशायल (ED) अधिकारी के बाद अब भारतीय प्रशासनिक सेवा में तैनात (IAS) अधिकारी 10 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी आईएएस अधिकारी ओडिशा के कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में उप जिलाधिकारी के रूप में तैनात हैं। ओडिशा के सतर्कता विभाग ने शनिवार को रिश्वत मामले में आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है।
रिश्वत के मामले में जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि उपजिलाधिकारी के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई, जहां से अभी तक 47 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं इस छापेमारी में बरामद नोटों को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 500 व 200 रुपये की नोटों की गड्डियां दिख रहीं हैं।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है, रिश्वत मामले में गिरफ्तार आईएस अधिकारी का नाम धीमन चकवा है। इनकी छवि रिश्वतखोर अधिकारी की नहीं है। 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।-देखें वीडियो-
ओडिशा में एक IAS के सरकारी घर से ये जखीरा मिला है.
IAS साहब का नाम धीमन चकमा है, जो 2021 बैच से ताल्लुक रखते हैं.
IAS साहब देश सेवा में तन+मन से लगे हैं, इसलिए उन पर धन की वर्षा हो रही है.
IAS साहब बहुत ही ईमानदार हैं. कभी भी सीधे हाथ से रिश्वत नहीं लेते. pic.twitter.com/S84lDINuJx
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 8, 2025
प्रेस रिलीज के अनुसार कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में उप जिलाधिकारी के रूप में तैनात धीमन ने स्थानीय व्यापारी से 20 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। उसी 20 लाख की किश्त के रूप 10 लाख रुपये ले रहे थे। इसी दौरान भंडाफूट गया।
मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर रिश्वत ले रहे थे। उन्होंने नोटो की गड्डी ली और अपने दराज में रख दी। प्रेस रिलीज में बताया गया कि विभाग ने आरोपी उप जिला अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।