के. अन्नामलाई
चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि वह शीर्ष नेता के किसी भी सुझाव का कोई सवाल पूछे बगैर बेझिझक होकर पालन करेंगे। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि उनके समर्थक दीवारों पर पोस्टर लगाकर और केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर उन्हें तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के रूप में बरकरार रखने का समर्थन कर रहे हैं, तो अन्नामलाई ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर लोगों जुड़े रहेंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के भ्रष्टाचार’ को लगातार उजागर किया जाएगा। उन्होंने द्रमुक सरकार के सत्ता से हटने तक जूते न पहनने की अपनी प्रतिज्ञा को याद किया। उन्होंने कहा कि वह करीब चार महीने से चप्पल नहीं पहन रहे हैं।
अन्नामलाई ने एक बार फिर संकेत दिया कि वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नहीं भी रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष के चलते मिलने वाली जिम्मेदारियां उनके पास नहीं रहें। कथित तौर पर अन्नाद्रमुक ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से अन्नामलाई को तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया है ताकि वह 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन कर सके।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे मैदान में होना चाहिए और मैं मैदान में रहूंगा।” तमिल राष्ट्रवादी पार्टी नाम तमिलर काची के शीर्ष नेता सीमान के साथ सोमवार को यहां एक विश्वविद्यालय समारोह में भाग लेने पहुंचे अन्नामलाई ने कहा कि उन्होंने अपने संबोधन में वैचारिक समानता और भिन्नता के बिंदुओं पर बात की।
देश और दुनिया की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तमिलनाडु में भाजपा और एआईएडीएमके की दोस्ती के बाद पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अन्नामलाई के इस्तीफे के साथ तमिलनाडु की राजनीति भी गरमा गई है, हालांकि अन्नामलाई ने इस्तीफे की अभी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। तमिलनाडु में 2026 में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में मिले झटके के बाद फिर एक बार राज्य में एआईएडीएमके के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया