हेमंत बिस्वा सरमा, ममता बनर्जी (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन को ‘‘मृत” करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ऐसे गठबंधन का नेतृत्व करने से बचने की अपील की है, जिसका ‘‘कभी पुनर्जन्म नहीं होगा। इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि भारतीयों और घुसपैठियों में अंतर करने के लिए एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजीकर) जैसे दस्तावेज तैयार करने की जरूरत है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस को लेकर शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह उन लोगों के खिलाफ ऐसे कदम उठाती है जो उसके इशारों पर नहीं चलते।
शर्मा ने गुरुवार की शाम मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मैं दीदी (ममता बनर्जी) से अनुरोध करना चाहता हूं। आप एक मुख्यमंत्री हैं और आपको बंगाल के लिए काम करना है और आने वाले दिनों में चुनाव लड़ना है। आप ऐसे मृत गठबंधन का नेतृत्व क्यों करने जा रही हैं, जिसका कभी पुनर्जन्म नहीं होगा।
बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की कार्यप्रणाली पर पिछले सप्ताह असंतोष व्यक्त करते हुए संकेत दिया था कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वह गठबंधन की कमान संभालने का इरादा रखती हैं। धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ‘‘कांग्रेस सदन पर कब्जा करना चाहती है और विपक्ष में होने के बावजूद इसे बाधित करना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे लोगों के खिलाफ प्रस्ताव लाती है जो उसके इशारों पर नहीं चलते। भाजपा नेता ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी ने तत्कालीन राष्ट्रपति जैल सिंह का अपमान किया था। शर्मा ने कहा कि लोग यह भी कहते हैं कि इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाने के लिए आधी रात को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के हस्ताक्षर उस समय जबरदस्ती ले लिए थे, जब वह सो रहे थे। उन्होंने दावा किया कि पार्टी को यह समझने की जरूरत है कि भारत के लोगों ने पार्टी को खारिज कर दिया है और गांधी परिवार को हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।