जानिए मौसम की अपडेट (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: India Weather Update देश में मौसम के बदलते मिजाज देखने के लिए मिल रहे हैं यहां पर मानसून की विदाई के बाद अब कई हिस्सों में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। उत्तरप्रदेश से लेकर पंजाब के हिस्से अब सुबह-शाम के समय ठंड की चपेट में आने लगे है। इधर दक्षिण भारत के हिस्सों में बारिश का अलर्ट देखने के लिए मिल रहा है। आने वाले दो-तीन दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यहां पर राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो, दिल्ली-एनसीआर में ठंड की शुरुआत होने के साथ बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। दिल्ली का मौसम इन दिनों इस तरह है कि सुबह के समय पर तेज धूप निकल रही हैं तो, शाम के समय में हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते दिन के तापमान में और गिरावट आएगी। आज दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम सामान्य रहेगा। सुबह और शाम के वक्त ठंड का अहसास होगा। दिल्ली में आज से 21 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास रहेगा।
उत्तर भारत जहां पर ठंड की चपेट में हैं तो वहीं पर इधर दक्षिण भारत में बारिश का असर देखने के लिए मिल रहा है। यहां पर दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अभी भी बारिश का असर देखने के लिए मिल रहा है। कई राज्य़ों में हल्की तो कई में भारी बारिश दिख रही है। तमिलनाडु-चैन्नई के मौसम की बात करें तो, भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इन दिनों इलाकों में पानी भरने की खबरें सामने आई है तो वहीं पर सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
Rainfall Warning : 18th October to 21th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 18th अक्टूबर से 21th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@tnsdma @KarnatakaSNDMC… pic.twitter.com/pq7EeStJ2g— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 16, 2024
यहां पर उत्तर भारत की बात करें तो, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी हैं। वहीं पर आने वाले दिनों में मौसम के हालात की बात की जाए तो, तमिलनाडु और चेन्नई में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है, मौसम विज्ञान ने केरल के दो जिलों-उत्तरी मलप्पुरम और कन्नूर के लिए बुधवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया।