कॉन्सेप्ट फोटो
PM Modi On Haridwar Stampede: हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने की घटना सामने आई है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल हो गए हैं। हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। जिसके चलते मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह हरिद्वार में हुई भगदड़ की घटना पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। पीएम मोदी ने कहा कि अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना जताता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।
आशंका जताई जा रही है कि भगदड़ बिजली के करंट की वजह से हुई। दरअसल, सावन के महीने के चलते हरिद्वार में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग मंदिरों में जल चढ़ाने आ रहे हैं। आज सुबह भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भारी भीड़ थी। ऊपर से मानसून की बारिश हो रही है, जिससे सड़कें जलमग्न और फिसलन भरी हैं। मंदिर का रास्ता ढलानदार और संकरा है। इसलिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई।
अचानक आई भीड़
रविवार होने की वजह से मनसा देवी मंदिर में काफी भीड़ रहती है। वहीं आज हरियाली तीज का त्यौहार भी है। जिससे मंदिर में आज और अधिक भीड़ आ गई। चशमदीदों का कहना है कि अचानक बहुत धिक भीड़ आ गई, जिससे धक्कामुक्की हुई और फिर भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें- संकरा मार्ग, 2km की चढ़ाई और करंट की अफवाह…मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के 5 कारण
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इन सब कारणों के बीच एक बड़ा सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर बी उठता है कि इतनी भारी संख्या में पहुंचे लोगों की सुरक्षा के क्या इंतजाम थे। 2 किलोमीटर ऊपर तक इतनी भीड़ पहुंचने से पहले रोका क्य़ों नहीं गया। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा है कि वो नजर बनाए हुए हैं।