हरदीप सिंह पुरी व मल्लिकार्जुन खरगे (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल को लेकर सोमवार को बड़ी खबर आई। दरअसल, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। एक तरफ जहां पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ा दी गई है, वहीं सरकार ने डीजल पर भी 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है।
इसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन राहत की बात यह है कि सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के साथ ही यह साफ कर दिया गया है कि इसका आम ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच लिया है।
ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने को लेकर केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सफाई दी है कि सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ईंधन की खुदरा कीमतें ज्यों की त्यों बनी रहेंगी।
LIVE | Addressing a press conference now https://t.co/ROUPFRQAmy — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 7, 2025
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा “वाह मोदी जी वाह!! मई 2014 के मुक़ाबले अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की क़ीमत में 41% की गिरावट आई है, पर आपकी लुटेरी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के बजाय, दो-दो केन्द्रीय एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है!
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे लिखा कि टैरिफ़ नीति पर कुंभकर्णी नींद से शेयर बाज़ार में छोटे-बड़े निवेशकों का एक झटके में 19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा होने से आपको चैन नहीं मिला होगा, इसलिए आपकी सरकार जले पर नमक छिड़कने आ गई! खरगे के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से भी रिएक्शन्स आने तय हैं।
वाह मोदी जी वाह !! मई 2014 के मुक़ाबले अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की क़ीमत में 41% की गिरावट आई है, पर आपकी लुटेरी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के बजाय, ₹2-₹2 Central Excise Duty बढ़ा दी है टैरिफ़ नीति पर कुंभकर्णी नींद से शेयर बाज़ार में छोटे-बड़े निवेशकों का एक… — Mallikarjun Kharge (@kharge) April 7, 2025
दरअसल, भारत में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स है, जो ईंधन की कीमत का एक बड़ा हिस्सा बनता है। फिलहाल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी करीब 15.80 रुपये प्रति लीटर है।
देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर थी, जिसे बाद में कई बार बढ़ाया गया। वर्ष 2021 में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क ₹27.90 और ₹21.80 प्रति लीटर था। मई 2022 में केंद्र सरकार ने राहत के तौर पर पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद ये दरें लागू हो गई थीं।