गोवा हादसे का खौफनाक VIDEO आया सामने...जिंदा जले 23 लोग, चारों तरफ मची चीख-पुकार!
Goa Nightclub Fire: गोवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नॉर्थ गोवा में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। इस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद नाइट क्लब आग के गोले में तब्दील हो गया। देखते ही देखते नाइट क्लब पूरी तरह खाक हो गया और इस हादसे में 23 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने आग लगने की वजह सिलेंडर ब्लास्ट ही बताई है। खुद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। गोवा चीफ मिनिस्टर प्रमोद सावंत ने बताया कि मरने वालों में ज़्यादातर क्लब के किचन वर्कर थे, जिनमें तीन महिलाएं भी थीं। उन्होंने आगे बताया कि मरने वालों में तीन से चार टूरिस्ट भी शामिल थे।
आग की खबर मिलते ही सीएम प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे। सीएम सावंत ने रिपोर्टर्स को कहा कि 23 में से तीन की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी लोगों की मौत दम घुटने से हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया था। सावंत ने कहा कि हम क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों पर भी एक्शन लेंगे जिन्होंने नियमों के उल्लंघन के बावजूद इसे चलने दिया।
रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में करीब 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। इसके बाद आग लगते ही हर ओर अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक 23 लोग जान गंवा चुके थे। कुछ लोगों की मौत जलकर तो कुछ की दम घुटने से हुई। आग आधी रात के बाद रोमियो लेन के पास बिर्च इलाके में लगी। राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में यह मशहूर पार्टी वेन्यू नाइट क्लब पिछले साल शुरू हुआ था।
At least 23 died after a massive fire broke out in a birch night club at Goa’s Arpora in the midnight. Most victims are staff including 4 tourists. Cylinder blast is suspected. Prayers.#ImranKhan #IndiGoCrisis #MessiahOf_TheFarmers pic.twitter.com/RnZctn1oMi — The बटुकनाथ (@suryaka96102572) December 7, 2025
सीएम सावंत ने कहा कि यह कोस्टल राज्य में पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान हुई एक बेहद दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम घटना की विस्तार से जांच करेंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।” वहीं, गोवा पुलिस चीफ आलोक कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट था। लोकल भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बताया कि जगह से सभी 23 शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें बम्बोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
लोबो ने कहा कि फायरफाइटर्स और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरी रात बचाव अभियान में लगी रहीं। उन्होंने बताया कि अधिकारी सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। विधायक ने कहा कि कलंगुट पंचायत सोमवार को सभी नाइट क्लबों को नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी परमिशन लेने के लिए कहेगी। जिन क्लबों के पास आवश्यक परमिशन नहीं होंगे, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- आसिम मुनीर को करो गिरफ्तार…,पेंटागन एक्सपर्ट की ट्रंप को कड़ी चेतावनी, कहा- भारत से मांगो माफी
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस को आधी रात के तुरंत बाद अलर्ट मिला। “अरपोरा में एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में एक बड़ी घटना हुई। रात 12.04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली, और पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एम्बुलेंस को तुरंत भेजा गया। आग पर अब काबू पा लिया गया है, और सभी शव निकाल लिए गए हैं। कुल 23 लोगों की मौत हुई है… पुलिस इस घटना के कारण की जांच करेगी और नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।”