दिल्ली प्रदूषण के चलते वर्क फ्रॉम होम लागू (सौ.सोशल मीडिया)
Delhi Work From Home: देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई है तो वहीं पर यहां सांस लेना काफी मुश्किल होता जा रहा है। वायु गुणवत्ता का स्तर ने भी आज यहां पर 500 एक्यूआई का लेवल पार कर लिया है। इस बीच ही दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक, सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है इसमें दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसके अलावा सचिवालय में आज बुधवार दोपहर 1 बजे अधिकारियों की बैठक की है इसके बाद औऱ नए नियम जारी हो सकते है।
बताया जा रहा है कि, इस नियम के आने के पहले ही कई नियम लागू कर दिए गए है। इसमें ही एमसीडी के दफ्तर अब सुबह 8:30 से शाम 5:00 बजे तक खोले जाएंगे. वहीं, दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10:00 से शाम 6:30 तक खुलेंगे। इसके अलावा प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का फैसला हुआ है। इसके अलावा ग्रैप-4 के प्रावधान भी लागू किए गए है।
ये भी पढे़ें- बिटकॉइन घोटाले में बेटी के बचाव में उतरे शरद, बोले- आरोप लगाने वाला ही है आरोपी
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. आनंद शर्मा ने इन नियमों के लागू होने से मिलने वाली राहत को लेकर जानकारी दी है। वर्क फ्रॉम होम और स्कूल-कॉलेज बंद होने से तुरंत प्रदूषण पर लगाम तो नहीं कस जाएगी पर इससे प्रदूषण का स्तर गिर सकता है। इसके अलावा कहा गया कि, प्रदूषण के वर्तमान स्तर को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बताया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी। वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन से बड़ा फायदा यह होगा कि लोग सीधे प्रदूषण के संपर्क में आने से कुछ हद तक बच सकेंगे। इस वजह से जो भी नियम लागू किए गए है वह प्रदूषण में लोगों को जीवन की एक आस देगा।