बड़ौत के अस्पताल में आग (सौजन्य: सोशल मीडिया)
बड़ौत: उत्तर प्रदेश के बड़ौत में एक अस्पताल में आग लगने घटना सामने आई है। यहां दमकल विभाग ने आग के बीच अस्पताल में फंसे 12 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पर पहुंची दमकल की कुल 4 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में जब आग लगी उस वक्त अंदर 12 मरीज थे जिनमें से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है।
वीडियो में दिखी भयंकर आग
सोशल मीडिया पर घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है। जिसका दृश्य बेहद डरावना है। यहां अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर मौजूद खिड़कियों में भयंकर आग को देखा जा सकता है। आग के कारण आस्मां की ओर उठ रहा कल घना धुआं भी दूर से ही दिखाई पड़ने लगा।
#WATCH | Amarendra Pratap Singh, Chief Fire Officer says, " Fire broke out at the hospital and fire tenders were rushed to the spot. Total 4 fire tenders are at the spot and the fire is under control. There were 12 patients inside and all of them were evacuated safely. There are… https://t.co/mohFqfsErC pic.twitter.com/rrywCba1Ej
— ANI (@ANI) May 27, 2024
इस बीच दमकलकर्मी राहत बचाव कार्य में जुटे हुए दिखाई दिए जिससे आग में फंसे मरीजों को सुरक्षित निकालने के साथ साथ आग पर भी काबू पा लिया गया।फिलहाल आग किस वजह से लगी इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है।