प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो सोर्स - पिक्सेल्स)
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में गुरुवार को दो युवकों ने कथित रूप से पारिवारिक विवाद के कारण अपने चाचा के फूस के बने घर में आग लगा दी है, जिसके कारण गृह स्वामी और उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देले हुए बताया कि पुलिस पिता-पुत्री को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने मीडियो को बताया कि आज सुबह नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अगैया गांव में एक घर में आग लगाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर के मालिक रामफेर (45) और उसकी बेटी पूनम (18) गंभीर रूप से झुलस चुके थे।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान से पहले नड्डा और शाह की रणनीति, NDA के मंत्रियों संग अहम बैठक
बता दें, इसके साथ ही घर का ज्यादातर सामान भी जल गया था। घटना में गंभीर रूप से झुलसे रामफेर और पूनम को बहराइच मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजन के मुताबिक एक दिन पूर्व रामफेर का उसके भतीजे राकेश से विवाद हुआ था। इसी के कारण राकेश ने अपने चचेरे भाई गंगाराम के साथ मिलकर उनके घर में आग लगा दी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित रामफेर के पड़ोस में रहने वाले उनके सगे भतीजे राकेश व चचेरे भाई गंगाराम के खिलाफ जानलेवा हमला, रिहायशी मकान में आगजनी और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर ली गई है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
एजेंसी इनपुट के साथ।
यह भी पढ़ें – प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिर क्या बोल गए एस जयशंकर कि कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल को कर दिया बैन