Election Commission
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने समाचार पत्रों में कथित तौर पर खबरों के रूप में राजनीतिक विज्ञापन देने के मामले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष को बुधवार को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया। आयोग ने प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) को बृहस्पतिवार अपराह्न तीन बजे तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है।
Election Commission of India (ECI) issues a show cause notice to the Rajasthan Congress President for advertisements in the newspaper, on the complaint of BJP. pic.twitter.com/QTlrZjievK
— ANI (@ANI) November 22, 2023
नोटिस में कहा गया है, ‘‘विज्ञापन के इस प्रारूप, सामग्री, भाषा और ‘प्लेसमेंट’ का उपयोग करने से बचें, जो मार्च में आपकी अपनी पार्टी की ओर से की गई शिकायत के अनुसार, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श आचार संहिता की भावना का उल्लंघन करता है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव में उसके पक्ष में लहर होने के बारे में समाचार या राय के रूप में विज्ञापन दे रही है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने निर्वाचन आयोग से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से इसके बारें में शिकायत दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा, ‘‘फोन करने वाले के लिए एक पंजीकृत नंबर तैयार किया गया था, जिससे यह धारणा बनी कि किसी खास उम्मीदवार या पार्टी, खासकर कांग्रेस पार्टी को वोट देने से केवल फोन करने वाले को ही फायदा होगा।’’