चुनाव आयोग
SIR in Kerala: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार को केरल में होने वाले लोकल बॉडी चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य के लिए SIR शेड्यूल को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह मांग कई दिनों से उठ रही थी। राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतगणना 13 दिसंबर को की जाएगी।
ECI का यह फैसला केरल सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बाद लिया गया। याचिका में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) के अंतर्गत आने वाले एन्यूमरेशन फॉर्म और संबंधित प्रक्रियाओं को जमा करने की अंतिम तिथियां बढ़ाने का अनुरोध किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट का 2 दिसंबर का निर्देश इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव और केरल के विधायक पी. के. कुन्हालीकुट्टी की याचिका पर आया था, जिसमें राज्य में SIR शेड्यूल बढ़ाने की मांग रखी गई थी।
केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा साझा किए गए बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 23 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जबकि पहले यह 16 दिसंबर निर्धारित थी। आयोग के अनुसार, अंतिम मतदाता सूची 21 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी, जो पहले 14 फरवरी 2026 तय थी। एन्यूमरेशन फॉर्म के डिजिटाइजेशन की आखिरी तिथि भी बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- बंगाल में रखी जाएगी बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव…RAF-BSF तैनात, लाखों लोगों के जुटने का दावा
आदेश में कहा गया है, “मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी केरल द्वारा दिए गए प्रस्तुतियों पर विचार करने के बाद, आयोग ने केरल राज्य के लिए SIR शेड्यूल को संबंधित तारीखों को एक सप्ताह आगे बढ़ाकर संशोधित करने का फैसला किया है।” यह संशोधन ECI द्वारा 30 नवंबर को पूरे देश में SIR शेड्यूल को एक सप्ताह बढ़ाने के कुछ दिनों बाद किया गया है।