दिशा पाटनी की बहन खशबू का दावा पाकिस्तानी आर्मी ने किया है पहलगाम हमला
Pahalgam Attack Done By Pakistani Army: दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने दावा किया है कि पहलगाम हमले के पीछे आतंकवादियों का नहीं बल्कि पाकिस्तान की आर्मी का हाथ है। ऐसे में अब भारत-पाकिस्तान जंग हो जानी चाहिए, ताकि पाकिस्तान की सेना को सबक मिले। खुशबू पाटनी ने पहलगाम पर हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और बताया है कि उनका खून गुस्से से उबल रहा है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने मासूमों का कत्ल किया है, उनकी भी जान जानी चाहिए। दूसरी तरफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि इसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि भारत उनके इस दावे से सहमत नजर नहीं आ रहा है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। तो वहीं बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी की बहन और भारतीय सेना का हिस्सा रही पूर्व मेजर खुशबू पाटनी ने एक वीडियो संदेश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया। इस वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रही है कि पहलगाम में हुआ हमला आतंकवादी हमला नहीं है बल्कि पाकिस्तान की सेना ने यह हमला किया है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की जंग हो जानी चाहिए। 75 साल से हो रही बातचीत का आखिरकार क्या नतीजा निकला है।
यह बहन खुशबू पटानी है पहले देश को आर्मी। में सेवा दे चुकी हैं
कुछ दिन पहले बच्ची को बचाया था आप इनके विचार सुनिए और हम समर्थन करते हैं#PahalgamTerroristAttack #khushboopatani #host_harsha #HindusUnderAttack #hindustan pic.twitter.com/SngnG48xbf — Harsha richhariya (@Host_harsha) April 24, 2025
खुशबू पाटनी ने अपने वीडियो संदेश में आगे यह कहा कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। मासूमों की जान ली जा रही है। बातचीत करते-करते हमें 75 साल से ऊपर हो गया है। अब यह सब खत्म होना चाहिए। इंडियन आर्मी का हिस्सा होने के नाते मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छी खासी फोर्स है 15 लाख से ऊपर फोर्स हमारे पास है। अब हो जाना चाहिए। इतना सोचा नहीं जाना चाहिए और बिल्कुल ही कहते हैं ना कि अगर लगे तो कश्मीर में कोई एंटी नेशनल है तो उसको भी निकाल देना चाहिए। खत्म करो अब। कौन सा धर्म कौन सी किताबों में लिखा है कि बेगुनाहों को लोग मार सकते हैं।