
कूरनूल हादसे का कारण बने बस में रखे 234 मोबाइल, फोटो- सोशल मीडिया
Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल से बेंगलुरु जा रही निजी बस में आग लगने से 20 यात्रियों की मौत के बाद जांच तेज है। अब एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। रिपोर्ट बताती है कि बस के अंदर रखे 234 स्मार्टफोन कंसाइनमेंट के कारण आग की लपटें अत्यधिक तेज हो गईं।
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में निजी बस में शुक्रवार को आग लगने की घटना के बाद 20 लोग जिंदा जल गए। यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब बड़ी संख्या में यात्री नींद में थे। पुलिस के अनुसार, निजी बस की एक दोपहिया वाहन से टक्कर हुई थी।
टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे कुछ दूरी तक घिसटती रही और इस बीच उसकी पेट्रोल टंकी का ढक्कन खुल गया, जिससे आग लग गई। इस हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं। अधिकतर शव इतने जल चुके थे कि उनकी पहचान नहीं की जा सकी, जिनमें दो बच्चे और मोटरसाइकिल सवार भी शामिल हैं।
कुरनूल बस हादसे की जांच तेजी से जारी है। इस बीच एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बस के अंदर 234 स्मार्टफोनों का कंसाइनमेंट रखा था, जिसकी कीमत करीब 46 लाख रुपए थी। यह कंसाइनमेंट हैदराबाद के एक व्यापारी मगन नाथ का था। फॉरेंसिक विशेषज्ञों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्मार्टफोन की बैट्रियों में होते धमाकों के चलते आग और ज्यादा भड़क उठी, जिससे नुकसान बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: किसने बेच दी आत्मा, हिम्मत है तो सामने आए? क्रॉस वोटिंग पर क्यों भड़के उमर अब्दुल्ला
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों बस ड्राइवरों के खिलाफ लापरवाही और ओवरस्पीडिंग का मामला दर्ज किया है। यह केस हादसे में बचे एक यात्री एन रमेश की शिकायत पर दर्ज किया गया। बस में दो ड्राइवर थे। एक सिवा नारायण था, जो हादसे के वक्त बस नहीं चला रहा था और पुलिस हिरासत में है। वहीं, बस चला रहा लक्ष्मैया हादसे के बाद वहां से फरार हो गया। फिलहाल सिवा नारायण पुलिस हिरासत में है।






