प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Delhi Blast Case Update: दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के दौरान आतंकी दानिश के फोन से कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं। डिलीट की गई हिस्ट्री, फोटो, वीडियो और ऐप डेटा को खंगालने पर पता चला कि वह ड्रोन तकनीक और हथियारों पर लगातार काम कर रहा था।
जांच अधिकारियों को दानिश के मोबाइल से कई तरह के ड्रोन की तस्वीरें मिली हैं। इनमें हमास की तरह इस्तेमाल होने वाले ड्रोन के डिज़ाइन भी शामिल हैं। ये तस्वीरें साफ तौर पर बताती हैं कि दानिश काफी समय से ड्रोन टेक्नोलॉजी सीख रहा था। पूछताछ में दानिश ने यह भी स्वीकार किया कि वह ड्रोन-अटैक की तैयारी कर रहा था। वह ऐसे हल्के ड्रोन बनाने की कोशिश कर रहा था जो लगभग 25 किलोमीटर तक उड़ सकें और हमला कर सकें।
ड्रोन की तस्वीरों के अलावा फोन से रॉकेट लॉन्चर की कई तस्वीरें बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं, दर्जनों वीडियो मिले हैं जिनमें ड्रोन तैयार करना, उसे बदलना और उसमें विस्फोटक फिट करने के तरीके बताए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि दानिश को ये वीडियो और जानकारियाँ एक विशेष ऐप के माध्यम से भेजी जा रही थीं। इस ऐप में कई विदेशी नंबर भी मिले हैं, जिनकी NIA अब जांच कर रही है।
जांच एजेंसियों का मानना है कि दानिश ड्रोन टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ हासिल कर चुका था और किसी बड़ी साजिश की तैयारी में था। एजेंसियाँ उसके नेटवर्क और विदेशी संपर्कों की पड़ताल कर रही हैं।
इससे पहले एनआईए ने पिछले महीने लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच के तहत सोमवार को जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापे डाले। एनआईए के अनुसार, तलाशी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। जम्मू-कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा जिलों में आठ स्थानों पर तथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ठिकाने पर तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कौन किसके खिलाफ? कहां किसे हो रहा नुकसान, प्वाइंट्स में समझें पूरी ABCD
आपको बता दें कि दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। यह धमाका तब हुआ जब कार में सवार आतंकी उमर ने मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर ट्रैफिक रेड के पास खुद को उड़ा लिया था।