चक्रवात रेमल (सौजन्यः PTI फोटो)
अगरतला: त्रिपुरा सरकार ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के मद्देनजर रविवार को राज्य के चार जिलों- दक्षिण, धलाई, खोवाई और पश्चिम में रेड अलर्ट जारी किया। इस चक्रवाती तूफान के आधी रात तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच के समुद्र तट पर दस्तक देने की संभावना है।
राजस्व सचिव ब्रृजेश पांडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्य सचिव ने ‘रेमल’ चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी हितधारकों के साथ आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई। बैठक में राजस्व, मौसम विभाग, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और सुरक्षाबलों के अधिकारी शामिल हुए।”
उन्होंने कहा कि 27 मई को दक्षिण, धलाई, खोवाई और पश्चिम त्रिपुरा जिलों के अलग-अलग इलाकों में बिजली चमकने के साथ तूफान आने, 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए इन चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पांडे ने बताया कि शेष जिलों के वास्ते 27 और 28 मई के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीम विभिन्न जिलों में तैनात हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चक्रवाती तूफान के कारण कोलकाता हवाई अड्डा पहले ही बंद कर दिया गया है। एमबीबी हवाई अड्डे से कोलकाता आने-जाने वाली सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं, लेकिन अन्य मार्गों जैसे कि अगरतला-गुवाहाटी, अगरतला-दिल्ली और अगरतला-बैंगलोर पर सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।”
(एजेंसी)