कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी व इमरान मसूद (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pahalgham Attack and Operation Sindoor: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर संसद में आज यानी सोमवार को मैराथन बहस होने वाली है। लेकिन विपक्षी दल चर्चा से पहले चर्चा से पहले ही केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। इसी कड़ी में सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार से बड़ा सवाल किया है।
कांग्रेस नेता और सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने सदन में पहलगा हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले ही मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर चुटीला तंज कसते हुए सवाल किया है कि वो बताएं कि कैसे आतंकवादी भारत में घुसे और कैसे वारदात को अंजाम देकर चले गए?
दिग्गज कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान को लेकर किए गए सवाल पर इमरान मसूद ने कहा, “पाकिस्तान से आतंकवादी आए थे तो हमारी सीमा सुरक्षित कैसे है? उन्होंने कहा कि अगर आतंकी आकर करके चले गए तो आप बताएं, सवाल तो आपसे करेंगे। क्या उन्हें एयरलिफ्ट कर लिया गया या वो एयर ड्रॉप किए गए थे? कहां से आए थे और कहां चले गए। पता तो चले भाई?”
#WATCH | Delhi | On Congress leader P Chidambaram’s reported statement on Pahalgam terrorists, Congress MP Imraan Masood says, “If the terrorists came from Pakistan, then how are our borders secured? They came, committed the act and left. We will ask if they were airlifted and… pic.twitter.com/ujjlBzhZRq
— ANI (@ANI) July 28, 2025
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “सवाल सीधा सा है, हम ये जानना चाहते हैं कि आतंकवादी कहां हैं? जिन्होंने 26 बहनों के सुहाग को उजाड़ा है। सरकार अभी तक अक्षम है, सरकार अभी तक असफल है। जानबूझकर या अंजाने में आज पुलवामा की घटना की पुनरावृत्ति हो रही है।”
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर आज संसद में ‘महाबहस’, 16 घंटे तक होगा सवाल-जवाब
प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि अभी तक हम नहीं जानते आतंकवादी कहां से आए थे, कौन थे वो लोग और आज फिर ये हो रहा है। उन्होंने कहा कि खतरनाक खेल जो खेला जा रहा है कश्मीर में, ये देश के लिए शुभ लक्षण नहीं हैं। हम जानना चाहते हैं कि ये आतंकवादी कौन हैं? कहां से आए? जिंदा अब तक कैसे हैं, इसका जवाब देना पड़ेगा।
आपको बता दें कि आज संसद में पहलगाम हमले पर 16 घंटे लंबी बहस होनी है। विपक्ष ने सरकार को संसद के अंदर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। तो वहीं सरकार भी जवाब देने को तैयार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सवाल-जवाब में क्या कुछ नए खुलासे होते हैं।