मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव तिथियों की घोषणा से पहले विपक्षी दलों द्वारा एक बार फिर ईवीएम में हेराफेरी का मुद्दा उठाए जाने के बाद, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि जनता ने मतदान में भाग लेकर सवालों के जवाब दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई बात करते हुए कुमार ने कहा कि जनता मतदान में भाग लेकर सवालों के जवाब देती है। जहां तक ईवीएम का सवाल है, वे 100 प्रतिशत फुलप्रूफ हैं। अगर वे आज फिर सवाल उठाते हैं, तो हम उन्हें फिर से बताएंगे।
“EVMs are 100 per cent foolproof”: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar rubbishes Congress charge ahead of poll date announcement
Read @ANI Story | https://t.co/J5NubH8GFM#EVM #ChiefElectionCommissioner #Congress #AssemblyPolls pic.twitter.com/L5cmwzdYjz
— ANI Digital (@ani_digital) October 15, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दावा किया था कि ईवीएम में हेराफेरी की जा सकती है, उन्होंने इजरायल द्वारा आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के पेजर हैक करने का उदाहरण दिया।
राशिद अल्वी ने सवाल दागते हुए कहा, “महाराष्ट्र में विपक्ष को ईवीएम के बजाय पेपर बैलेट से मतदान करवाने पर जोर देना चाहिए। अन्यथा महाराष्ट्र में भाजपा सरकार और चुनाव आयोग कुछ भी कर सकते हैं। अगर इजरायल पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल से लोगों को मार सकता है, तो ईवीएम कहां है..? प्रधानमंत्री के इजरायल के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। इजरायल ऐसी चीजों में माहिर है। ईवीएम का बड़ा खेल कहीं भी हो सकता है और उसके लिए भाजपा चुनाव से पहले यह सब खेल कर लेती है।”
#WATCH | Delhi | On Maharashtra and Jharkhand poll dates to be announced today, Congress leader Rashid Alvi says, “…EVM ka bada khel kahin bhi ho sakta hai aur uske liye BJP chunav se pehle yeh sab khel kar leti hai.” pic.twitter.com/NYQWMkiBbP
— ANI (@ANI) October 15, 2024
पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि निकाय इस मुद्दे का संज्ञान लेगा और उचित निर्देश देगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव ने लिखा था कि 9 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायतों से भरा ज्ञापन सौंपा था। इसे आगे बढ़ाते हुए आज हमने हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक अद्यतन ज्ञापन दिया है। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और उचित निर्देश जारी करेगा।
इसे भी देखें… Assembly Polls Dates Announcement Live : इंतजार हुआ खत्म, थोड़ी देर में होगा महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी ने 20 सीटों की सूची भेजी है, जिन पर उम्मीदवारों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम की मतगणना को लेकर अपनी लिखित और मौखिक शिकायतें प्रस्तुत की हैं। एएनआई से बात करते हुए खेड़ा ने कहा, “हमने चुनाव आयोग को 20 सीटों की सूची भेजी है, जिसके बारे में हमारे उम्मीदवारों ने 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज होने की लिखित और मौखिक शिकायतें प्रस्तुत की हैं। यह मुद्दा मतगणना के दिन उठाया गया था… यह एक अजीब संयोग है कि जिन मशीनों में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज दिखाई गई, वे वही मशीनें थीं जिन पर कांग्रेस को ज्यादातर हार का सामना करना पड़ा। 60-70 प्रतिशत बैटरी चार्ज वाली मशीनें वे थीं जिन पर कांग्रेस जीती। ऐसा क्यों हुआ?”
आपको बता दें कि चुनाव आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है। ऐसे में ईवीएम को लेकर इस तरह की बयानबाजी फिर से शुरू हो गयी है।