
छत्तीसगढ़ रेल हादसा, फोटो- सोशल मीडिया
Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के करीब मंगलवार शाम लगभग चार बजे एक भीषण रेल हादसा हुआ। कोरबा जिले के गेवरा स्टेशन से बिलासपुर जा रही एक लोकल यात्री ट्रेन ने गतौरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
बिलासपुर में हुआ यह रेल हादसा अत्यंत भयानक था। बिलासपुर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पुष्टि की कि गेवरा रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए निकली लोकल यात्री ट्रेन ने जब शाम लगभग चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी को टक्कर मारी, तो मौके पर साच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मौत का यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद लोकल ट्रेन की पहली बोगी मालगाड़ी की अंतिम बोगी के ऊपर चढ़ गई, जिसके कारण वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर की भयानकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेनों के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए और कुछ डिब्बे पटरी से उतरने की भी खबर है। हादसे की चपेट में आई एक घायल महिला, जो अकलतरा से बिलासपुर जा रही थी, ने मंजर बयां करते हुए बताया कि ट्रेन अचानक मालगाड़ी से टकरा गई और इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, लोग मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। महिला उसी कोच में थी जो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था और टक्कर के बाद उनका पैर सीट के नीचे फंस गया था।
एक अन्य चश्मदीद ने घटना का खौफनाक मंजर बताते हुए कहा, “हादसा अचानक हुआ और डिब्बा एकदम से ऊपर चढ़ गया। 2-3 लोग तो मेरे सामने ही मर गए। किसी का हाथ कटा हुआ तो किसी का पैर”। एक अन्य यात्री ने बताया कि बचाव कार्य शुरू करने के लिए यात्रियों को रेस्क्यू टीम का इंतजार नहीं करना पड़ा। यात्रियों ने ही तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया और लाशें निकालने में लग गए थे, जबकि बचाव दल बाद में आया। अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त बोगी में दो अन्य यात्रियों के फंसे होने की जानकारी मिली है, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पहुंचे और युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
रेलवे प्रशासन ने हादसे के पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है:
1. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये।
2. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख रुपये।
3. सामान्य रूप से घायल यात्री को एक लाख रुपये।
रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता और समन्वय सुनिश्चित कर रहा है और प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर करायी जाएगी, ताकि घटना के कारणों की समुचित जांच करके आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा दुख जताया है।
यह भी पढ़ें: सेना से सरकारी नौकरी तक…सवर्ण जातियां कर रहीं पूरी व्यवस्था पर कब्जा, राहुल गांधी के बयान से बवाल!
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर हरसंभव सहायता और राहत कार्य के लिए निर्देश दिए हैं, और राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है।






