चेन्नई के मरीना बीच पर मेगा एयर शो
चेन्नई: भारतीय वायुसेना के लिए आज बहुत ही गौरव का दिन है। 92वां वायुसेना दिवस के इस खास मौके पर भारतीय वायुसेना (IAF) आज यानी 06 अक्टूबर को चेन्नई के मरीना बीच पर एक मेगा एयर शो का आयोजन करने जा रही है। इस एयर शो में तंजावुर, तांबरम, अरक्कोणम, सुलूर और बेंगलुरु से भारतीय वायुसेना के करीब 72 विमान इसमें हिस्सा लेंगे। जानकारी के अनुसार 21 साल बाद चेन्नई वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी करेगा। इस मौके पर भारतीय वायुसेना अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की भी कोशिश करेगी।
भारतीय वायुसेना का कौशल दिखाने वाले इस एयर शो में स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, मिग-29, सुखोई-30 एमकेआई जैसे फाइटर जेट इसमें हिस्सा लेंगे। इनके अलावा सारंग हेलीकॉप्टर डिस्पले टीम और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम भी हवा में अपना हुनर दिखाएंगी। साथ ही, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके4 भी इसमें हिस्सा लेंगे।
भारतीय वायुसेना रविवार यानी आज सुबह 11 बजे से एयर शो की शुरुआत करेगी। यह करीब दो घंटे तक चलेगा। जिसमें 15 लाख दर्शकों के शामिल होने की संभावना है। इस वजह से इस शो को भव्य बताया जा रहा है। इसमें कार्यक्रम में सागर, आकाश, एरोहेड, त्रिशूल, रूद्र और ध्वज जैसे विमान भी करतब दिखाएंगे।
भारतीय वायुसेना ने पिछले साल अलग-अलग शहरों में वायु सेना दिवस का आयोजन किया था। इससे पहले प्रयागराज और चंडीगढ़ में भी यह कार्यक्रम हो चुका है। इस एयर शो की तैयारी के लिए चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 1 से लेकर 8 अक्टूबर के लिए समय समय पर बंद कर दिया जाएगा। आज यानी 06 अक्टूबर को एयर शो के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा।