नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तरह रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस दिया जाएगा। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक ने यह निर्णय लिया। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
ठाकुर ने कहा, “आज कैबिनेट बैठक में 2 विभागों को लेकर निर्णय हुए। वर्षों से प्रोडक्टिविटी लिंक बोनस रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को मिलता है। कैबिनेट बैठक में निर्णय किया गया है कि इस वर्ष भी 78 दिन का बोनस रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को दिया जाएगा।” सरकार इसके लिए करीब 1985 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस निर्णय से करीब 12 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। हालांकि, इसमें रेलवे पुलिस शामिल नहीं है।
Union Cabinet approves Productivity Linked Bonus equivalent to 78 days' wage to eligible non-gazetted Railway employees (excluding RPF/RPSF personnel) for FY20-21. About 11.56 lakh non-gazetted Railway employees are likely to benefit from the decision:Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/cv7IDkulZb — ANI (@ANI) October 6, 2021
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “पीएम मित्र योजना लॉन्च होगी जो टेक्सटाइल और गारमेंट के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान देगी। इससे लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा। इसमें 5 वर्षों में 4445 करोड़ रुपये का व्यय होगा। 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजनल एंड अपैरल(MITRA) पार्क इसपर तैयार होंगे।”
पियूष गोयल ने कहा, “आरओएससीटीएल के लिए योजना 2019 में लॉन्च हुई थी जिसे 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इससे टेक्सटाइल क्षेत्र में निर्यात को लेकर उत्साह है।” उन्होंने कहा, “पीएम मित्र योजना से लगभग 7 लाख लोगों की सीधे तौर पर रोज़गार मिले और 14 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिले, ऐसी हमारी कल्पना है। 10 राज्यों ने अभी तक इस योजना के लिए दिलचस्पी दिखाई है।”