अपुलिया इटली में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी व फूमिओ किशिदा (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: इटली के अपुलिया में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लॉदिमीर जेलेंस्की के साथ अहम बैठक हुई। इन बैठकों में सबसे अधिक चर्चा हुई पीएम मोदी और जापान के पीएम फूमिओ किशिदा के बीच होने वाली बैठक की रही।
इंडिया-जापान के बीच हुई इस बैठक में सबसे पहले किशिदा ने पीएम मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बधाई दी और पीएम मोदी ने भी उन्हें धन्यवाद कहा। इसके बाद दोनों नेताओं ने पारस्परिक सहयोग को और मजबूत करने पर बात-चीत हुई। इस दौरान नए एवं उभरते क्षेत्रों को जोड़ने तथा बी2बी एवं पी2पी सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
आपको बता दें कि भारत और जापान कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। जिसमें ऐतिहासिक मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना यानी बुलेट ट्रेन भी शामिल है। यह परियोजना भारत में यातायात के क्षेत्र में अगले चरण की शुरुआत करेगी। वर्ष 2022-2027 तक भारत में 5 ट्रिलियन येन मूल्य के जापानी निवेश का लक्ष्य निर्धारित है। इस पर भी दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच चर्चा हुई।
इस बैठक को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “इटली में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री किशिदा से मिलना सुखद रहा। शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए भारत और जापान के बीच मजबूत संबंध महत्वपूर्ण हैं। हमारे देश रक्षा, प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर्स, स्वच्छ ऊर्जा और डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। हम बुनियादी ढांचे और सांस्कृतिक संबंधों में भी संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।”
It was a delight to meet PM Kishida on the sidelines of the G7 Summit in Italy. Strong ties between India and Japan are important for a peaceful, secure and prosperous Indo-Pacific. Our nations look forward to working together in defence, technology, semiconductors, clean energy… pic.twitter.com/HaMCh2scWX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
पीएम मोदी और फूमियो किशिदा के बीच हुई इस मीटिंग के बाद माना जा रहा है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट बुलेट की स्पीड पकड़ेगा। जिससे वह निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2027 तक का लक्ष्य रखा गया है।