बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला PHOTO: ANI
नई दिल्ली: INDI गठबंधन (INDIA) से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाता तोड़ने के बाद विपक्षी ब्लाक INDIA कमजोर पड़ते दिखाई दे रहा है। वहीं बीजेपी INDIA गठबंधन और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा पर कटाक्ष कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने कहा कि INDI गठबंधन के पास कोई मिशन नहीं है। इनकी बुनियाद में सिर्फ भ्रम है।
जनता भी इन्हें बाय-बाय बोलने वाली है
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इनके यानी INDIA गठबंधन के पास कोई मिशन या विज़न नहीं है इनकी बुनियाद में सिर्फ भ्रम, विरोधाभास और अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब से शुरू हुई तब से यह न्याय यात्रा कम बाय-बाय यात्रा ज्यादा हो गई है। पहले मायावती, फिर मिलिंद देवड़ा, फिर ममता बनर्जी, फिर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में और फिर नीतीश कुमार ने इन्हें बाय-बाय बोला। बहुत जल्द जनता भी इन्हें बाय-बाय बोलने वाली है।
#WATCH भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…इनके(INDIA गठबंधन) पास कोई मिशन या विज़न नहीं है इनकी बुनियाद में सिर्फ भ्रम, विरोधाभास और अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा है… राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब से शुरू हुई तब से यह न्याय यात्रा कम बाय-बाय यात्रा ज्यादा हो गई है।… pic.twitter.com/HzsJKvkHde — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
नीतीश कुमार INDIA गठबंधन से हाे चुके हैं अलग
बता दें कि नीतीश कुमार INDIA गठबंधन से अलग होकर NDA एक बार फिर से शामिल हो गए हैं। लालू यादव की पार्टी राजद यानी राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर NDA के साथ आकर 9 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। जबकी नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के नींव माने जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर सीपीएम को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी भौहें तनी हैं। उन्होंने हाल ही में एक जनसभा में सीपीएम के साथ आने से साफ तौर पर मना कर दिया।
ममता बनर्जी के भी अलग होने के मिल रहे संकेत
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को जब पश्चिम बंगाल में पहुंची थी तो सीपीएम ने इस रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। यही नहीं सीपीएम के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की और काफी देर उनके साथ भी रहें। ऐसे में माना जा रहा है कि ममता बनर्जी भी नीतीश कुमार की तर्ज पर INDIA गठबंधन से अलग हो जाएंगी।