Shivraj and Vasundhara
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election s 2023) के लिए 57 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसके अलावा पार्टी ने राजस्थान विधासभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
सूची के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। जबकि, राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से उम्मीदवार होंगे।
BJP releases a list of 57 candidates for the upcoming election in Madhya Pradesh.
CM Shivraj Singh Chouhan to contest from Budhni, State’s HM Narottam Mishra to contest from Datia, Gopal Bhargava from Rehli, Vishwas Sarang from Narela and Tulsiram Silavat to contest from Sanwer pic.twitter.com/BxnfNqLKg1
— ANI (@ANI) October 9, 2023
वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सात मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। सूचि के अनुसार सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। जबकि, सांसद दीया कुमारी विद्याधर नगर से, सांसद नरेंद्र कुमार मंडावा से, सांसद बाबा बालकनाथ तिजारा से, सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर से, सांसद भागीरथ चौधरी किशनगढ़ से और सांसद देवजी पटेल सांचौर से चुनाव लड़ेंगे।
BJP releases a list of 41 candidates for the upcoming election in Rajasthan.
Rajyavardhan Singh Rathore to contest from Jhotwara, Diya Kumari from Vidhyadhar Nagar, Baba Balaknath from Tijara, Hansraj Meena from Sapotra and Kirodi Lal Meena to contest from Sawai Madhopur. pic.twitter.com/S68CstH35Y
— ANI (@ANI) October 9, 2023
इससे पहले आज चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए में 17 नवंबर को और 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है। राज्य में बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा का दौर चलता रहा। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटें जीती। जबकि, भाजपा के खाते में 73 सीटें आई और बीएसपी ने 6 सीटें हासिल कीं। इसके अलावा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) को 3 सीटें, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) को 2-2 सीटें मिलीं। 2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) सिर्फ एक सीट हासिल करने में सफल रही, जबकि 13 स्वतंत्र उम्मीदवार थे।