भाजपा नेता रविशंकर ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया राहुल को घेरा
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी का नाम भी ईडी की चार्जशीट में दाखिल हो गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ओवरसीज के प्रमुख सैम पित्रौदा का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। अब कांग्रेस की ओर से इसका विरोध शुरू हो गया है। भाजपा पर भी कांग्रेस पार्टी कई आरोप लगा रही है। इस मामले में भाजपा नेता रविशंकर ने भी विपक्ष पर पलटवार किया है।
यह पहला ऐसा प्रकरण है जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी को किसी मामले में दोषी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की गई है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ईडी केवल केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। भाजपा की ये कार्रवाई बदले की राजनीति से प्रेरित है। इस प्रकरण को स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर किए जाने को लेकर प्रोसेस चल रहा है।
सांसद रविशंकर ने कांग्रेस पर किया हमला
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उसे सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग करने और इसे नेशनल हेराल्ड को देने का अधिकार कतई नहीं है। उनके विरोध या सपोर्ट से फर्क नहीं पड़ता है। ईडी अपना काम कर रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे वह कांग्रेस के सामने भी पेश किए जाएंगे और उन्हें जवाब देना होगा।
भाजपा नेता ने लगाया कॉरपोरेट साजिश रचने का आरोप
भाजपा नेता रविशंकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी संपत्ति को परिवार के हाथों में पहुंचाने के लिए बहुत ही दिलचस्प तरीके से कॉर्पोरेट साजिश रची गई थी। इसमें दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर संपत्ति, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और पटना में कुछ संपत्तियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया लिमिटेड को धर्मार्थ संगठन माना जाता था, लेकिन अब तक यह पता नहीं चला है कि इसने क्या दान किया है।
#WATCH | Delhi | On ED’s prosecution complaint against Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and others in alleged National Herald money laundering case, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “Congress party has the right to protest, but it does not have the right to misappropriate government… pic.twitter.com/t2mbQknwPY
— ANI (@ANI) April 16, 2025
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
वर्ष 2012 में भाजपा नेता और अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया गया था कि यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) की ओर से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में कुछ कांग्रेस नेताओं ने धोखाधड़ी और विश्वासघात किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि YIL ने नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से अपने कब्जे में ले लिया है। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को ही इस मामले में से जुड़ी जांच में ईडी ने तलब किया है। ED शेयरहोल्डिंग पैटर्न, AJL और YIL के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और उसकी भूमिका की जांच कर रही है।