शशि थरूर व बैजयंत पांडा (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बने हुए हैं। उनके हाल ही में दिए गए कुछ बयान और सोशल मीडिया पोस्टस ने बड़ी राजनैतिक उलटफेर की तरफ इशारा कर रहे हैं। इस बीच एक ऐसी पोस्ट सामने आई है जिसने सियासी हल्कों में बवाल मचा दिया है।
दरअसल, भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ विमान से यात्रा करते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ जय पांडा ने जो कैप्शन दिया, वह मजेदार था और कुछ ही देर में यह तस्वीर वायरल हो गई।
थरूर के साथ फोटो पोस्ट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने चुटकी लेते हुए लिखा, “मेरे दोस्त और सहयात्री ने मुझे शरारती कहा, क्योंकि मैंने कहा कि हम आखिरकार एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं।” इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा दिया। जब तस्वीर वायरल हुई तो कई लोगों ने इस पर चुटकी भी ली और इसे अलग-अलग तरीके से पोस्ट किया।
इस तस्वीर पर चली सियासी चर्चाओं की वजह से बैजयंत पांडा की पोस्ट के कुछ देर बाद ही शशि थरूर ने सफाई देते हुए लिखा कि भुवनेश्वर के लिए सिर्फ सहयात्री! मैं कल सुबह कलिंगा लिटफेस्ट को संबोधित कर रहा हूं और तुरंत वापस आ जाऊंगा!
Fellow traveller only to Bhubaneswar! I am addressing the Kalinga LitFest tomorrow morning. And coming right back!!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 21, 2025
आपको बता दें कि कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल (केएलएफ) का 11वां संस्करण 21 मार्च को भुवनेश्वर में शुरू हुआ और तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर से 400 से ज्यादा लेखक, बुद्धिजीवी और विचारक हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए शशि थरूर भुवनेश्वर पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में थरूर प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रति अपने तटस्थ रुख के लिए सुर्खियों में रहे हैं। पिछले महीने भाजपा नेता और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद लोगों ने कई तरह के कयास भी लगाए थे।
अन्य सभी रोचक राजनैतिक ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
थरूर ने गोयल के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स भी थे। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था कि अपने भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में ब्रिटेन के व्यापार और व्यवसाय सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करके अच्छा लगा।