भाजपा नेता अमित मालवीय का ममता बनर्जी पर हमला
नई दिल्ली: वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्ष, विरोधी दलों और मुस्लिम संगठनों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पत्थरबाजी के साथ आगजनी भी की गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। बंगाल में इस तरह की घटना को लेकर भाजपा ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने बंगाल की सीएम को आड़े हाथ लिया है।
मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध के दौरान मुस्लिम संगठनों की ओर से विरोध के बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान पत्थरबाजी होने लगी। प्रदर्शनकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे। पुलिस पर भी पथराव किया गया। कई जगह आगजनी की घटनाएं हुईं जिसकी बीजेपी ने निंदा की है।
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कही ये बात
मुर्शिदाबाद की घटना पर भाजपा आईटी सेल के प्रवक्ता अमित मालवीय ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने हंगामा करने वालों को खुली छूट दे रखी है। वह बंगाल को ‘दूसरा बांग्लादेश’ बनाने पर तुली हुई हैं। मालवीय ने अपने ट्वीट में ममता पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की जनता को उन्हें दोबारा सत्ता में बनाए रखने की कीमत चुकानी पड़ रही है। बंगाल फिर जलने लगा है। बंगाल में जो हो रहा ममता बनर्जी की मर्जी से हो रहा है। मालवीय ने वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़कने के बाद यह बयान दिया है।
This is the price West Bengal is paying to keep Mamata Banerjee in power who wants to turn the state into another Bangladesh. https://t.co/XhtzEIhDZb
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 12, 2025
अमित शाह ने पहले किया था ममता पर हमला
अमित शाह ने हाल ही ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा था कि बंगाल में बंग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या इस बात को दर्शाती है कि राज्य सरकार ने इस सरकार की शह पर ही ये काम हो रहा है। बंगाल में जो हाल है उसके पीछे पूरी तरह से सरकार ही जिम्मेदार है। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि राज्य में हिंसा मुख्यमंत्री की शह पर हो रही है, वरना वक्फ संशोधन कानून तो पूरे देश में लागू है।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ ममता सरकार
भाजपा सरकार का आरोप है कि ममता सरकार वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हैं इसलिए वह इस प्रकार की हिंसा को बढ़ावा दे रही है। राज्य की शांति व्यवस्था भंग होने के साथ अराजकता बढ़ रही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए भी प्रदेश में हिंसा और आगजनी की घटनाएं कर रहे हैं और सरकार चुप है।