वायरल वीडियो से लिए गए स्नैप्शॉट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर में कलेक्टर के सामने BAP और बीजेपी सांसद की तू-तू, मैं-मैं हो गई। जिसके बाद BAP विधायक ने भाजपा सांसद को खुली धमकी दे दी। विधायक उमेश डामोर ने सांसद मन्नालाल राव को धमकाते हुए कहा कि लड़ाई करनी हो तो बाहर आओ खुलके मैदान में। इस विवाद के चलते माहौल गरमा गया।
यह मामला जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान सोमवार सुबह का है। मीटिंग में सबसे पहले उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और बांसवाड़ा से बीएपी सांसद राजकुमार रोत के बीच तीखी बहस हुई। कुछ ही देर में बात तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई। जिसके बाद विधायक उमेश डामोर भी बहस में कूद पड़े।
सोमवार को जिला परिषद के EDP ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (DISHA) की बैठक हुई। सांसदों और विधायकों के अलावा, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, ASP मुकेश सांखला और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत में, BAP सांसद राजकुमार रोत एजेंडे से हटकर एक अन्य मुद्दा उठाने लगे।
इसके बाद BJP सांसद मन्नालाल रावत ने जोर दिया कि DISHA की बैठक में एजेंडा के अनुसार केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर ही ध्यान देना चाहिए। इससे दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। रोत ने कहा, “रावत सिर्फ माहौल खराब करने आए हैं।” सांसद राजकुमार रोत ने आगे कहा, “मैं इस बैठक का चेयरमैन हूं और इलाके की हर उस समस्या जिस पर जनता को चिंता है उस पर यहां चर्चा की जा सकती है।”
बहस तब और बढ़ गई जब रोत ने आरोप लगाया कि मन्नालाल रावत सिर्फ बैठक में बाधा डालने आए हैं और डूंगरपुर का विकास नहीं चाहते। रावत और रोत के बीच बहस तेज हो गई। इसी दौरान, आसपुर विधायक उमेश डामोर ने सांसद मन्नालाल को धमकी देते हुए कहा, “अगर लड़ना है तो बाहर आ जाओ।” इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
“ये तुम-तुम क्या होता है??” मीटिंग के दौरान BJP सांसद मन्नालाल रावत और सांसद राजकुमार रोत के बीच भिड़ंत हो गई. तू-तू-मैं-मैं से बात शुरू हुई और बात धमकी तक पहुंच गई. फिर सुरक्षाकर्मियों ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया.
ये मीटिंग राजस्थान के डूंगरपुर में चल रही थी. pic.twitter.com/VvHVE97JBq — Priya singh (@priyarajputlive) December 29, 2025
जब मन्नालाल रावत ने यह कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि को धमकी दी जा रही है तब आसपुर विधायक उमेश डामोर भी बहस में कूद पड़े। विधायक डामोर और सांसद रावत के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विधायक डामोर ने सांसद मन्नालाल को धमकी देते हुए कहा, “अगर लड़ना है तो बाहर आ जाओ, खुलकर मैदान में आओ।”
यह हाई-वोल्टेज ड्रामा तकरीबन 15 मिनट तक चला, जिसने DISHA पूरी बैठक पहले ही दिशाहीन हो गई। ऐसा लगा कि नौबत मारपीट होने की नौबत आ गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दखल दिया। सदन में मौजूद अन्य सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। इस दखल के बाद ही बैठक की कार्यवाही सुचारू रूप से फिर से शुरू हो सकी।
यह भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में कटी जेब…नेताजी बोले- 50 हजार की गड्डी वापस कर दें, देखें VIDEO
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (DISHA) की बैठक की अध्यक्षता सांसद करते हैं। डूंगरपुर जिले में अब चार विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से डूंगरपुर, चौरासी और सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत के संसदीय क्षेत्र में आते हैं। जबकि आसपुर विधानसभा क्षेत्र उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत के संसदीय क्षेत्र में स्थित है।