
नई दिल्ली. यदि आपने किसी बैंक में खाता खुलवाया है और आपका बैंक अकाउंट फ्रीज (Bank Account Freezes) हो चुका है तो आप अकाउंट से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं कर सकते हैं। खाता फ्रीज होने के बाद उससे सभी तरह के भुगतान भी अपने आप रुक जाते हैं। हालांकि कुछ बैंक (Bank) ऐसे मामलों में अकाउंट अनफ्रीज होने तक रियायत देते हैं, जिसमें आप पैसे जमा करा सकते हैं पर निकाल नहीं सकते।
बैंक खाता फ्रीज होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें विधायी कार्य की वजह से, इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट की और से या अदालती आदेश से बैंक अकाउंट फ्रीज किये जा सकते हैं। भारत में भारतीय रिजर्व बैंक, आयकर विभाग, न्यायालयों और भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास बैंक खातों को फ्रीज करने अधिकार प्राप्त है।
फ्रीज से पहले नोटिस भेजता है बैंक
बैंक किसी ग्राहक का खाता फ्रीज करने से पहले उसे नोटिस भेजा जाता है। यदि अकाउंट किसी वैध कारणों के लिए लंबे समय तक फ्रीज किया गया है तो इसे खुलवाने में काफी समय लग जाता है।
अकाउंट इन कारणों से हो सकता है फ्रीज
अकाउंट फ्रीज होने पर क्या करें ?






