सीएम योगी और सुरेश खन्ना (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊः योगी सरकार 2.0 का वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चौथा बजट पेश किया। यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसका आकार 8,8,736 करोड़ रुपए है। यह पिछली बार से 9.8 फीसदी ज्यादा है। इस बजट में सुरेश खन्ना युवाओं, स्कूली छत्राओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। इसके अलाव 2 की जगह चार एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे।
यूपी की योगी सरकार 2025-26 का बजट पेश कर रही है। बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पढ़ते हुए कहा, प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा।
सुरेश खन्ना द्वारा पेश किया गया 2025-26 बजट बहुत अहम है। सीएम योगी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसलिए आने वाले समय में विधानसभा चुनाव और अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के मद्देनजर बजट बनाया गया है। इसमें फ्रीबीज को इग्नोर करते हुए ढांचागत विकास व उद्दम पर ध्यान दिया गया है। वित्तमंत्री ने बजट भाषणी की शुरूआत करते हुए शायरी पढ़ी। “जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।”
बजट में किए गए प्रमुख ऐलान
एक्सप्रेस-वे: उत्तर प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे कौसिया, हरदोई–फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रनी फील्ड एक्सप्रसेव बनेगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। गंगा एक्सप्रेस–वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपए। मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस–वे का विस्तारीकरण एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं। बुंदेलखंड–रीवा एक्सप्रेस–वे का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए 50 करोड़ रुपए दिए।
मेधावी छात्राओं को स्कूटी: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को जोड़ा गया है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा लखपति महिला योजना में 31 लाख से अधिक दीदियों को चिह्नित किया गया है। दो लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं।
छुट्टा पशुओं के लिए: उत्तर प्रदेश के किसान छुट्टा पशुओं की समस्या से झूठ रहे हैं। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। वित्तमंत्री ने विधानसभा में सपा सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा-आपकी समस्या सॉल्व होगी। छुट्टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़ दिए गए हैं। इससे पालतू, संरक्षित और छुट्टा गो-वंश की पहचान के लिए टैगिंग की जाएगी। उनके रखरखाव के लिए गोशालाएं बनाई जाएगी। गो संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 140 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
16 नए मेडिकल कॉलेज: 13 सेल्फ फाइनेंस मेडिकल कॉलेज और PPP मोड पर 3 जिलों महाराजगंज, संभल और शामली में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इसके अलावा निर्माण कार्य करने वाले जैसे मजदूरों के बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा पहले चल रहे 100 आवासीय बच्चे वालों स्कूलों की क्षमता बढ़ा कर 1000 की जाएगी। आवासीय विद्यालय योजना यूपी के 12 जिलों में चल रही है। हर स्कूल में 100-100 बालक और बालिकाओं को जोड़ा गया है।