नायब सैनी और अनिल विज (फोटो- सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी मात देकर भाजपा सरकार में आ गई है। नायब सैनी सरकार में बने मंत्रियों को बंगले आवंटित किए जा रहे हैं। इस लिस्ट में इस लिस्ट में बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री अनिल विज का नाम शामिल नहीं है।
अभी तक सिर्फ 10 मंत्रियों को नए बंगले आवंटित किए गए हैं। इस लिस्ट में विज के अलावा कृष्ण बेदी और श्याम सिंह राणा का नाम नहीं है। तीनों को अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
ये भी पढ़ें-राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से 25 बाघ लापता, मामला प्रकाश में आते ही मचा हड़कंप
चंडीगढ़ में कृष्ण पवार को सेक्टर 3 में बंगला नंबर 32 दिया गया है, जो सीएम आवास के पास है। स्पीकर हरविंदर कल्याण को सेक्टर-2 में कोठी नंबर 48 आवंटित की गई। दुष्यंत चौटाला का सेक्टर-2 का 49 नंबर का बंगला अब शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को दिया गया है। पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल की सेक्टर-5 में 52 नंबर कोठी अब उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह को आवंटित की गई है। निकाय मंत्री विपुल गोयल को सेक्टर-7 की कोठी नंबर 68 और खेल मंत्री गौरव गौतम को बंगला नंबर 75 दिया गया है।
महिला एवं विकास मंत्री श्रुति चौधरी को भी सेक्टर-7 का बंगला नंबर 72 दिया गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री नरवीर गंगवा को भी सेक्टर-7 में 73 नंबर का बंगला आवंटित किया गया है। डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा को सेक्टर-16 में 239 नंबर की कोठी दी गई है। 7 बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कोठी की डिमांड नहीं की थी। उन्होंने पहले भी मंत्री रहने के दौरान चंडीगढ़ में बंगला नहीं लिया था। इसके अलावा कृष्ण बेदी और श्याम सिंह राणा को अभी आधिकारिक तौर से आवास अलॉट नहीं किया गया है। जल्द ही उन्हें भी चंडीगढ़ में कोठी मिल जाएगी।
बता दें कि वरिष्ठता के आधार पर सरकार विधायकों व मंत्रियों को बंगला आवंटित करती है। सभी को रहने के लिए राज्य सरकार आवास मुहैया कराती है। अगर किसी विधायक को घर आवंटित नहीं किया गया है और वो चंडीगढ़ आकर किसी होटल में ठहरते हैं तो उसका किराया भी सरकार की तरफ से दिया जाता है। अगर कोई पूर्व विधायक किसी सरकारी आवास में रह रहे होते हैं तो फिर उन्हें मार्केट रेट के हिसाब से किराया चुकाना होता है।