(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: जहां देश में इन दिनों तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए के विवाद पर जोरदार हंगामा मचा हुआ है। वहीं इन सब विवाद में अमूल कंपनी का भी नाम आने लगा कि उसने तिरूपति मंदिर को घी की सप्लाई की थी। लेकिन अब इस विवाद पर अमूल कंपनी ने बयान दिया है। अमूल ने इस बाबत बीते शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को कभी भी घी की आपूर्ति नहीं की है।
इस बाबत अमूल ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के संदर्भ में है जिसमें उल्लेख किया गया है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को अमूल घी की आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन हम सूचित करना चाहते हैं कि हमने कभी भी TTD को अमूल घी की आपूर्ति नहीं की है।
Issued in Public Interest by Amul pic.twitter.com/j7uobwDtJI
— Amul.coop (@Amul_Coop) September 20, 2024
जारी बयान में य़ह भी कहा गया है, यह कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के संदर्भ में है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि अमूल घी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन हम यह सूचित करना चाहते हैं कि हमने कभी भी TTD को अमूल घी की आपूर्ति नहीं की है।”
यहां पढ़ें – तिरुपति मंदिर ने माना ‘लड्डू में चर्बी’, अब प्रसादम की पवित्रता की गई बहाल
इसके साथ ही अमूल ने अपने घी के बारे में बयान में कहा कि “हम यह भी साफ करना चाहते हैं कि अमूल घी हमारे अत्याधुनिक उत्पादन संयंत्रों में दूध से बनाया जाता है, जो ISO प्रमाणित हैं। अमूल घी उच्च गुणवत्ता वाले शुद्ध दूध वसा से बनाया जाता है। हमारी डेयरियों में प्राप्त दूध FSSAI द्वारा निर्दिष्ट मिलावट का पता लगाने सहित कठोर गुणवत्ता जांच से भी गुजरता है।”
यहां पढ़ें – कोलकाता केस: 42 दिन बाद आज ड्यूटी पर होंगे डॉक्टर्स
जानकारी दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछली जगन सरकार पर तिरूपति के लड्डुओं में पशु वसा सहित घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया जिसके बाद काफी विवाद पैदा हो गया था। वहीं TTD बोर्ड ने बीते शुक्रवार को खुलासा किया था कि उसे गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे गए लड्डू के नमूनों में घटिया गुणवत्ता के घी और चर्बी की मिलावट का पता चला है। कहा गया कि प्रसाद के लड्डू बनाने के लिए घटिया घी का इस्तेमाल हो रहा था, जिसमें जानवरों की चर्बी की मौजूदगी का भी पता चला है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने कहा है कि इस पवित्र प्रसाद की पवित्रता अब बहाल कर दी गयी है।