मुंबई एयरपोर्ट
नई दिल्ली: जल्द ही एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें किफायती दामों पर मिला करेंगी। ऐसे इसिलिए क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सभी हवाई अड्डों पर “किफायती जोन” अनिवार्य करने की योजना बना रही है। वहीं इस जोन में यात्रियों को सस्ती दरों पर खाने-पीने का सामान मिलेगा, जिससे उन्हें ऊंची कीमतों से राहत भी मिल सकेगी।
इस बाबत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की मानें तो, इन आउटलेट्स पर खाने-पीने का सामान 60-70 % तक सस्ता होगा। हालांकि फिलहाल जहां किसी भी एयरपोर्ट पर एक कप चाय के रेट ही 125 से 200 रुपये के बीच है, वहीं किफायती जोन में यह 50-60 रुपये में उपलब्ध हो सकेगी।
लेकिन यह बात जरुर रहेगी कि, महंगे रेस्तरां की तरह सर्विस और क्वांटिटी का इसमें व्यापक अंतर होगा। यानी किफायती जोन में बैठने की जगह स्टैंडिंग टेबल लगी होगी। यहां छोटे कप या गिलास में चाय दी मिलेगी। वहीं फुल मील की जगह यहां एक कॉम्पैक्ट मील होगा। साथ ही पैकिंग की बेसिक क्वालिटी में सामान उपलब्ध होगा।
वहीं इन किफायती जोन में फिलहाल सिर्फ खाने-पीने के ही आउटलेट होंगे। वहां कपड़े, खिलौने, मोबाइल स्टोर या अन्य खरीदारी के आउटलेट मौजुद नहीं होंगे। इसका उद्देश्य केवल यात्रियों को उचित दरों पर खाने-पीने की सुविधा ही प्रदान करना ही होगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सुत्रों की मानें तो, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोच्चि एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों के डिपार्चर एरिया में ऐसी जगहों की पहचान की गई है। यहां किफायती दरों पर खाने-पीने के 6-8 आउटलेट भी खुल सकेंगे। यहां इतनी जगह बनाई जाएगी, जिसमें 6-8 दुकानें हों और प्रतिघंटे 160-200 यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता हो।
यहां पढ़ें – ‘यह जमीन वक्फ की ! कर्नाटक के किसानों को मिले ऐसे नोटिस पर मचा बवाल
जानकारी दें कि, लंबे समय से यात्री और जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर महंगे खाने-पीने की शिकायत कर रहे हैं। वहीं एक औसत यात्री को अपने घर से एयरपोर्ट पहुंचने, विमान में सफर करने और गंतव्य तक पहुंचने में लगभग 6-7 घंटे का समय लगता ही है। अब अक्सर इस दौरान चाय-पानी या कुछ हल्का-फुल्का खाना आम जरूरत भी होती है, लेकिन एयरपोर्ट पर ऊंची कीमतें होने के कारण कई बार यात्री भूखे रहना ही बेहतर समझते हैं। ऐसे में इन किफायती जोन से यात्रीयों को बड़ी राहत मिलने वाली है।