(डिज़ाइन फोटो )
नई दिल्ली: लंदन के एक होटल से दिल दहलाने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। खबर है कि यहां के हीथ्रो के रैडिसन रेड होटल में बीते गुरुवार की रात को एयर इंडिया के चालक दल की सदस्य पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला किया। वहीं हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना में घायल पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और वह अब मुंबई लौटने वाली है।
सूत्रों की मानें तो यह घटना आधी रात के बाद हुई, जब एयर इंडिया के कई उड़ानों के चालक दल के सदस्य होटल में रुके हुए थे। जब हमलावर ने हमला किया जब चालक दल की यह सदस्य सो रही थी। आरोपी ने पीड़िता पर अचानक हैंगर से हमला किया और भागने की कोशिश करने पर आरोपी ने उसे जमीन पर भी घसीटा।
यहां पढ़ें- मध्य प्रदेश के शहडोल में 69 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, अरेस्ट
मामले पर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हीथ्रो के रेडिसन होटल में यह घटना आधी रात 1।30 बजे घटीत हुई है। जब वह अपने रूम में सो रही थी तभी किसी ने अचानक उसके रूम में जाकर उस पर तेजी हमला कर दिया। वह चौंककर जागी और मदद के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगी। वहीं जब वह कमरे से दरवाजे की ओर भागी तो हमलावर ने उस पर कपड़े के हैंगर से हमला किया। इतना ही नही उसे फ्लोर पर घसीटा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।
Air India accords foremost priority to the safety, security and wellbeing of our crew and staff members. We are deeply anguished by an unlawful incident of intrusion at a hotel, operated by a major international chain, that affected one of our crew members. We are providing all…
— ANI (@ANI) August 18, 2024
इसके बाद हमलावर ने जब भागने की कोशिश तो गेट के बाहर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं केबिन क्रू के इस घायल मेंबर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वह हालेंकि ड्यूटी पर वापस नहीं जा सकी। पीड़िता क्रू मेंबर के साथ एक मेंबर रुक गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, एयरलाइन के क्रू मेंबर ने होटल में सेफ्टी, डार्क कॉरिडोर, अननेम्ड रिसेप्शन और डोर के नॉकिंग को लेकर शिकायत भी की थी लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी, जिसके बाद यह बड़ी घटना घटी।
इस घटना की एअर इंडिया ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि, “हम इस घटना से काफी दुखी हैं। हम अपने सहयोगियों और टीम से लगातार संपर्क में हैं और उसे जरुरी सहयोग भी कर रहे हैं।”
एक सूत्र ने बताया कि चालक दल की महिला सदस्य का होटल में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया, जबकि दो अन्य सूत्रों ने दावा किया कि महिला से मारपीट की गई। सूत्रों के अनुसार, यह घटना लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के पास एक होटल में हुई।
घटना बाबत एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि, “एयर इंडिया कानूनी मसलों पर स्थानीय पुलिस के साथ भी काम कर रही है। साथ ही होटल प्रबंधन के साथ भी संपर्क में है और यह सुनिश्चित कर रहें है कि ऐसी घटना दोबारा न हों। हम अपने क्रू मेंबर और स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम होटल के साथ भी लगातार संपर्क में है, जिससे कि भविष्य में किसी को भी फिर कभी ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े। हम अनुरोध करते हैं कि इसमें शामिल लोगों की गोपनीयता का सम्मान किया जाए।”