विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे (कॉन्सेप्ट फोटो)
अहमदाबाद: गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने उड़ान भरते ही मौत का सफर तय किया। उड़ान के महज कुछ सेकंड बाद ही विमान रनवे से दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। इस विमान में भारत, ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक सवार थे। खास बात यह रही कि विमान को दो अनुभवी पायलट उड़ा रहे थे, फिर भी ऐसा क्या हुआ कि ‘MAYDAY’ कॉल के कुछ सेकंड बाद ही सबकुछ खत्म हो गया?
दोनों पायलट थे अनुभवी
इस विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे। सुमीत सभरवाल एक लॉन्ग टर्म कैप्टन (LTC) हैं जिनके पास 8200 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था। वहीं क्लाइव कुंदर भी प्रशिक्षित को-पायलट हैं और उनके पास 1100 घंटे की फ्लाइंग एक्सपीरियंस है। इतने अनुभव के बावजूद यह दुर्घटना चौंकाने वाली है।
MAYDAY कॉल के बाद टूटा संपर्क
टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद पायलट ने करीबी एटीसी को ‘MAYDAY’ कॉल दी थी, जो कि किसी इमरजेंसी की पुष्टि करता है। इसके बाद विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया और वह एयरपोर्ट परिसर के बाहर जा गिरा। DGCA के अनुसार, हादसे के बाद विमान की प्रतिक्रिया नहीं मिली और वह रनवे से दूर जाकर जमीन से टकरा गया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के भी हताहत होने की आशंका पर अहमदाबाद सिटी कमिश्नर जीएस मलिक के अनुसार, विमान जिस स्थान पर गिरा, वह एक रिहायशी इलाका था। ऐसे में कुछ स्थानीय लोगों की भी मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे की जांच जारी है और मृतकों की संख्या का सटीक आंकड़ा जल्द सामने आएगा।
भयानक हादसे का मंजर
एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हो रही थी। दोपहर 1:39 बजे रनवे नंबर 23 से टेकऑफ के तुरंत बाद ही विमान क्रैश हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। विमान गिरते ही पूरे इलाके में धुआं और चीख-पुकार फैल गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।