डबल इंजन फेल या बर्ड हिट? अहमदाबाद प्लेन क्रैश की अनसुलझी गुत्थी सुलझाएंगे ये चार सवाल
अहमदाबाद: अहमदाबाद में प्लेन क्रैस कैसे हुआ? प्लेन से कोई चिड़िया टकराई या पिर इंजन फेल हो गया? फिलहाल, इस क्रैश को लेकर चार बड़े एंगल से जांच चल रही है। आज सुबह उस जगह से एक शव और शरीर के कुछ अंग बरामद किए गए, जहां गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मृतकों की सही पहचान के लिए 200 से अधिक लोगों के डीएनए सैंपल इकट्ठा किए गए हैं।
पोस्टमॉर्टम के बाद 5 शवों के अवशेष परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं। फ्लाइट एआई-171 में 242 लोग सवार थे, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेकऑफ से कुछ समय बाद ही यह अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 241 सवार लोगों की मौत हो गई। जमीन पर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस में गिरने से वहां भी कई लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई लोग घायल भी हुए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया विमान दुर्घटना के 4 संभावित कारणों को लेकर जांच की जा रही है। इनमें बर्ड हिट, डबल इंजन में खराबी, ईंधन में गंदगी और अधिक वेट शामिल हैं। इस एंगल से भी जांच हो रही है कि क्या विमान की मरम्मत या रखरखाव में कोई चूक हुई है। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर तथा रडार डेटा का गहन अध्ययन किया जा रहा है।
एकमात्र जिंदा बचे व्यक्ति का बयान जांच में अहम साबित हो सकता है। इसने बताया कि टेकऑफ के एक मिनट के अंदर ऐसा लगा जैसे विमान की शक्ति खत्म हो गई। इससे संकेत मिलता है कि इंजनों की पावर कट हो गई थी। इसके बाद विमान ने तेजी से गति पकड़ी, आगे की तरफ झुका और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
संजय गांधी से लेकर माधव राव सिंधिया तक, विमान हादसों में कई नेताओं की हो चुकी है मौत
बता दें कि हादसे का शिकार बोइंग विमान का एक ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है। वहीं दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश अभी भी जारी है। अब इस बॉक्स की मदद से हादसे की असली वजह पता चलोगी। इसके साथ ही फ्लाइट का डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर दोनों मिल गए हैं।