(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीते शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रमुख और अर्धसैनिक बल के एक अन्य शीर्ष अधिकारी को हटा दिया है। इस सरकारी आदेश के मुताबिक, BSF के महानिदेशक (DG) नितिन अग्रवाल और उप विशेष महानिदेशक (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेज दिया गया है। वहीं एक अलग आदेश में 1989 बैच के ओडिशा कैडर के IPS अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में SDG के पद पर नियुक्त किया।
हालांकि सरकार ने अब तक इस तरह अचानक केरल कैडर में वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि जम्मू सेक्टर में घुसपैठ बढ़ने के कारण नितिन अग्रवाल को BSF प्रभार से मुक्ती की गई है। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और LOC के कुछ हिस्सों की सुरक्षा बीएसएफ करती है और हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में 22 लोगों की जान जाने की पृष्ठभूमि में इन दोनों शीर्ष अधिकारियों को हटाने का फैसला सामने आया है।
Appointments Committee of the cabinet has approved the proposal of MHA for premature repatriation of Nitin Agarwal 1989 batch IPS of Kerala cadre DG BSF to his parent cadre pic.twitter.com/8wGEFWa2f8 — Harpreet Singh Bajwa (@Harpreet_TNIE) August 2, 2024
यहां पढ़ें- महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना, पुणे समेत ‘इन’ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
इसके साथ ही ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IPS अधिकारी खुरानिया, अरुण सारंगी की जगह ओडिशा के नए शीर्ष पुलिस अधिकारी होंगे। जहां BJP की नयी सरकार ने हाल ही में कार्यभार संभाला है। उन्हें वापस ओडिशा भेजने का फैसला जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर BSF के सामने चुनौतियों के मद्देनजर लिया गया है। अमित मोहन प्रसाद को अब स्पेशल DG -CRPF नियुक्त किया गया है।
यहां पढ़ें- DMK के मंत्री के बयान से बवाल, बोले- राम के वजूद का नहीं कोई सबूत, BJP का पलटवार
1989 बैच के केरल कैडर के IPSअधिकारी नितिन अग्रवाल ने बीते साल जून में BSF के नए महानिदेशक का पदभार संभाला था। तब उन्होंने पंकज कुमार सिंह की जगह ली थी, जो बीते 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर हो गए थे। सिंह के रिटायरमेंट के बाद से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन अतिरिक्त पद पर BSF का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बाबत मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि IPS अधिकारी नितिन अग्रवाल को “तत्काल प्रभाव से समय से पहले” वापस भेजा जा रहा है।