ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
29 Dec 2025 10:10 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन-जजों की वेकेशन बेंच आज 2017 उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सज़ा पर रोक लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली CBI की याचिका पर सुनवाई करेगी।
29 Dec 2025 09:26 AM (IST)
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसएस प्लाजा में कई दुकानों में आग लग गई। यह घटना कोतवाली पुलिस स्टेशन के इलाके में हुई। मौके पर 12 फायर टेंडर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
#WATCH छत्तीसगढ़: कोरबा के एसएस प्लाजा में कई दुकानों में आग लग गई। यह घटना कोतवाली पुलिस स्टेशन के इलाके में हुई। मौके पर 12 फायर टेंडर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/H75UXKQlqR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025
29 Dec 2025 08:57 AM (IST)
क्सिको के ओक्साका में ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें 13 लोगों की मौत और 98 घायल हुए। राष्ट्रपति ने प्रभावित परिवारों की मदद के निर्देश दिए।
29 Dec 2025 07:52 AM (IST)
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में टाटाएर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) के बी-1 और एम-2 एसी कोच में देर रात आग लग गई। हादसे में एक यात्री की जलकर मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए। रेलवे और प्रशासन की टीमें मामले की विस्तृत जांच में जुटी हैं।
29 Dec 2025 07:07 AM (IST)
अरावली पहाड़ों की परिभाषा को लेकर विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया है। आज इस पर सुनवाई होगी।
29 Dec 2025 06:57 AM (IST)
उन्नाव रेप केस के मामले में आज शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा।
Breaking News Live: उन्नाव रेप केस के मामले में आज शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा। अमित शाह के 29 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे के लिए बंगाल पहुंचने की संभावना है, जहां वो पार्टी नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक भी करेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।