ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
20 Dec 2025 09:44 AM (IST)
आईटीओ क्षेत्र के आसपास के दृश्य, जहां राष्ट्रीय राजधानी जहरीले धुएं की मोटी परत से घिरी हुई है। सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। सीपीसीबी के अनुसार, क्षेत्र के आसपास का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 441 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।
#WATCH | Delhi | Visuals around the ITO area as a layer of toxic smog engulfs the national capital. CAQM (Commission for Air Quality Management) has invoked all actions under GRAP Stage-IV in Delhi-NCR.
AQI (Air Quality Index) around the area is 441, categorised as… pic.twitter.com/PZjSMUYHDx
— ANI (@ANI) December 20, 2025
20 Dec 2025 08:53 AM (IST)
असम के जमुनामुख सानरोजा में राजधानी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में 8 हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रात तकरीबन 2 बजे की बताई जा रही है। हादसे की वजह से ट्रेन के 5 डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
20 Dec 2025 07:38 AM (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए सूचना जारी की है। सूचना में लिखा है, "दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता संबंधी उपाय अभी भी जारी हैं। सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं। यात्रियों को नवीनतम उड़ान जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।"
20 Dec 2025 07:20 AM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "स्थापना दिवस पर एसएसबी कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी सीमाओं की रक्षा करने से लेकर संकट के समय नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने तक, एसएसबी_इंडिया ने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। कर्तव्य की राह में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन।"
20 Dec 2025 06:52 AM (IST)
मैक्लोडगंज में तिब्बती गैर सरकारी संगठनों ने तिब्बत में प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वॉलंटरी तिब्बत एडवोकेसी ग्रुप के क्षेत्रीय समन्वयक तेनज़िन वोसेल ने कहा, "हम तिब्बत के ज़ाचुका क्षेत्र में हो रहे अन्याय के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए मोमबत्ती जला रहे हैं, जिसे स्वर्ण घाटी के नाम से जाना जाता है। लगभग 80 तिब्बतियों को जबरन जेल में डाल दिया गया है और उनमें से कुछ अभी भी लापता हैं... हम जेल में बंद तिब्बतियों की रिहाई और खनन रोकने की मांग करते हैं।"
20 Dec 2025 06:49 AM (IST)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजस्थान के चुरू के श्री सालासर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH | Rajasthan | Delhi CM Rekha Gupta offers prayers at Shri Salasar Balaji Temple in Churu
(Source: Salasar Balaji Temple PRO) pic.twitter.com/3yzBbKMctd
— ANI (@ANI) December 19, 2025
Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर निकल रहे हैं। इस दौरान वह दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अपने पश्चिम बंगाल दौरे में प्रधानमंत्री नादिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे, जहां करीब 3,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।